
किराना मर्चेंट एसोसिएशन ने जारी की किराना सामग्री की सूची
गुना. किराना दुकानदारों के लिए चेतावनी और ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। यदि अब किराना दुकानदारों ने निर्धारित रेट से अधिक कीमत पर सामग्री बेची तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी। यहां तक कि उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं ताकि लॉक डाउन की स्थिति के दौरान दुकानदार जनता को आर्थिक शोषण न कर पाएं। वहीं इसी क्रम में किराना मर्चेंट एसोसिएशन ने किराना सामग्री की नई रेट लिस्ट सार्वजनिक कर दी है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि जारी सूची में किराना सामान की जो रेट दी गई है वह अधिकतम खुदरा मूल्य है। व्यापारी उक्त सूची से कम भाव पर विक्रय करने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन इससे अधिक भाव नहीं लिया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के दौरान शहर सहित जिले भर से किराना दुकानदारों द्वारा निर्धारित रेट से अधिक मूल्य पर सामग्री बेचने की शिकायत लगातार प्रशासन को प्राप्त हो रही थीं। इसी क्रम में हाल ही में कुछ दुकानदारों पर पुलिस ने कार्यवाही भी की है।
-
यह बोले जिम्मेदार
नगर के किराना व्यापारियों द्वारा लॉकडाउन के चलते 250 भोजन पैकेट नगरपालिका प्रशासन को प्रदान किए जा रहे हंै। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित एवं निर्धारित मूल्य पर की जा रही है। मौजूदा समय मेंं कुछ वस्तुओं के परिवहन में असुविधा होने से मालभाड़े में थोड़ी वृद्धि हुईं है। जिसके कारण किराना सामग्री की नई रेट लिस्ट जारी की गई है। जिसमें सामग्री की अधिकतम खुदरा मूल्य है।
राजेश अग्रवाल, अध्यक्ष
किराना मर्चेंट एसोसिएशन
-
सामग्री भाव
तेल 110 रुपए प्रति लीटर
शक्कर 40 रुपए प्रति किलो
तूअर दाल 110 रुपए प्रति किलो
हरी मूंग दाल 115 रुपए प्रति किलो
मसूर दाल 70 रुपए प्रति किलो
चना दाल 60 रुपए प्रति किलो
मूंगमोगर 120 रुपए प्रति किलो
नमक 10 रुपए प्रति किलो
मेंदा 40 रुपए प्रति किलो
सूजी 40 रुपए प्रति किलो
पोहा खुला 40 रुपए प्रति किलो
पोहा पेकिंग 50 रुपए प्रति किलो
चावल 40 रुपए प्रति किलो
बेसन 75 रुपए प्रति किलो
आटा 24 रुपए प्रति किलो
सादा चावल 40 रुपए प्रति किलो
हल्दी 90 रुपए 500 ग्राम
मिर्ची 90 रुपए 500 ग्राम
धनिया 70 रुपए 500 ग्राम
Published on:
03 Apr 2020 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
