20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुना CMHO डॉ हेमंत गौतम की सड़क दुर्धटना में मौत, खड़े ट्रक में घुसी कार

गुना से दतिया जाते समय बोलेरो कार सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में गुना सीएमएचओ डॉ. हेमंत गौतम की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
News

गुना CMHO डॉ हेमंत गौतम की सड़क दुर्धटना में मौत, खड़े ट्रक में घुसी कार

गुना. मध्य प्रदेश के गुना जिला सीएमएचओ डॉ हेमंत गौतम की अमोला के निकट सड़क दुर्धटना में मौत हो गई है। गुना से दतिया जाते समय बोलेरो कार सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी। संभावना जताई जा रही है कि, ये हादसा कोहरे के चलते हुआ होगा। हादसे में वाहन चालक सुरक्षित है।

बता दें कि, गुना के सीएमएचओ डॉ हेमंत गौतम की शिवपुरी के अमोला के निकट सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। रविवार को अपने अवकाश की वजह से वो गुना से दतिया जा रहे थे। गुना से दतिया जाते समय उनका वाहन बुलेरो खड़े ट्रक में घुसा। हादसे की जानकारी लगते ही दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि, संभवतः ये हादसा तेज कोहरे के चलते हुआ होगा। फिलहाल, चालक रजक सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें- चलती कार से अचानक उठने लगा धुएं के गुबार, इस तरह बची सवारों की जान


परिवार से मिलने जा रहे थे दतिया

आपको बता दें के डॉ. गोतम ने 15 दिन पहले ही दतिया से स्थानांतरित होने के बाद सी.एम.एच.ओ का कार्यभार संभाला था। फिलहाल उनका परिवार दतिया में ही रह रहा था। इसी के चलते अवकाश होने की वजह से वो अपने परिवार से मिलने अल सुबह गुना से दतिया के लिए निकले थे। डॉ. गौतम सरकारी वाहन से अपने घर के लिए रवाना हुए थे। लेकिन, रास्ते में उनके साथ ये हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. गौतम शनिवार की रात ही विभाग के एक वरिष्ठ अफसर के यहां हुई बर्थ डे पार्टी में भी शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें- चलती लग्जरी बस में अचानक लगी आग, यात्रियों में हड़कंप


20 दिन पहले गुना PRO की हुई सड़क हादसे में मौत

आपको बता दें कि, 20 दिन पहले गुना के पी.आर.ओ के.पी.एस दांगी का भोपाल से आते समय गुना-ब्यावरा के बीच बीणागंज में वाहन दुर्घटना में मौत हो गई थी। खास बात ये है कि, वो भी दतिया के ही रहने वाले थे। दांगी भी सरकारी वाहन से भोपाल गए थे।

कोहरे के आगोश में बीत रही रात- देखें Video