
गुना में 48 घण्टे के दौरान भारी बारिश, जलमग्न हुए कॉलोनी व मोहल्ले, रास्तों में भरा पानी
गुना. पिछले 48 घंटे के दौरान जिले में भारी बारिश हुई है। जिसका असर हर तरफ देखने को मिल रहा है। शहर के सभी तालाब ओवर फ्लो हो चुके हैं, हर गली, मोहल्ले व कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं। जिससे लोगों के निकलने में परेशानी होने लगी है। वहीं अंचल से गुजरी नदियां उफान पर आ गई हैं। जिसकी वजह से बमोरी क्षेत्र के कई रास्तों में पुल-पुलिया चढऩे से आवागमन बंद हो गया। खास बात यह है कि 15 जून से अब तक सबसे अधिक बारिश गुरुवार की रात हुई। जो वर्षा मापी केंद्र पर 68 मिमी दर्ज की गई। इससे पहले एक रात में सबसे अधिक बारिश 20 जुलाई की रात 65.6 मिमी हुई थी। जिले में अब तक कुल बारिश का आंकड़ा 768.7 मिमी हो चुका है। वहीं जिले के विकास खंडवार बारिश की स्थिति देखें तो अब तक सबसे अधिक बारिश कुंभराज में हुई है जबकि सबसे कम बमोरी क्षेत्र में।
बता दें कि गुरु-शुक्रवार को रुक-रुककर हुई जोरदार बारिश के बाद नागरिकों का कहना था कि इस बारिश के सीजन में पहली बार उन्हें बारिश का सही एहसास हुआ है। वहीं रात में हुई अच्छी बारिश के चलते गुना शहर के प्रमुख तालाब सिंगवासा, गोपालपुरा और भुजरिया तालाब ओवर फ्लो हो गए। जिससे तालाब किनारे बसी बस्ती में पानी घुस गया। कई आम रास्ते बंद हो गए। साथ ही घरों के आसपास बड़ी मात्रा में जल भराव हो गया। जिससे नागरिक बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं। क्योंकि यह पानी ज्यादा दिनों तक भरा रहने से न सिर्फ आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। बल्कि रुके हुए पानी से डेंगू, मलेरिया फैलने की आशंका भी बढ़ जाएगी।
-
सामान्य वर्षा का 68.9 प्रतिशत बारिश हो चुकी है
जिले में 01 जून से अब तक 768.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जो कि सामान्य वर्षा का 68.9 प्रतिशत है। जिले में गत वर्ष इसी अवधि में 1306.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1053.5 मिलीमीटर है।
जिले में बीते 24 घंटे में 42.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस अवधि में वर्षा मापी केन्द्र गुना में 68.0 मिमी, बमोरी में 83.0 मिमी, आरोन में 22.0 मिमी, राघौगढ़ में 26.0 मिमी, चांचौड़ा में 22.0 मिमी एवं वर्षामापी केन्द्र कुंभराज में 35.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
-
भगत सिंह कालोनी और गोपालपुरा के मार्ग में भरा पानी
दो दिन से ही रही रुक-रुक कर बारिश और गुरुवार को हुई भारी वर्षा के बाद गोपालपुरा तालाब ओवर फ्लो हो गया। जिसका पानी भगतसिंह कालोनी और गोपालपुरा जाने वाले मार्ग में भर गया। जिससे इन दोनों कालोनी को जोडऩे वाला सीधा मार्ग अवरुद्ध हो गया है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि मार्ग में स्थित जो पुलिया है उसमें दो छोटे पाइप डले हैं। जिसमें से गोपालपुरा तालाब का तेज बहाव का पानी नहीं निकल पाता। जो पुलिया के आसपास की पार को तोड़कर बीच मार्ग सहित कालोनी के अंदर प्रवेश कर जाता है। लगातार बारिश होने पर यह कालोनी जलमग्न हो जाती है।
-
ये दिखा नजारा
पत्रिका टीम जब गुना शहर की सोनी कॉलोनी में गई तो वहां बारिश का पानी कई गलियों में भरा हुआ था, एक-दो गलियों में इतना पानी था कि लोगों को दूसरी गलियों से निकलकर जाना पड़ रहा था। यहां पानी ही नहीं भरा था बल्कि नयापुरा चौराहे से सोनी कॉलोनी होते हुए नजूल कॉलोनी व सरस्वती विहार जाने वाला मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है, जिससे वहां दल-दल पूरी तरह नजर आ रहा था। इसके साथ ही पानी की वजह से गड्डे भी नहीं दिखे, जिनमें दोपहर में ही लोग गिरते दिखाई दे रहे थे। इसके अलावा कलेक्ट्रेट में भी पानी भरा था। वहीं कुछ शासकीय कार्यालयों में यह पानी रिस रहा था। गोविन्द गार्डन में भी पूर्व की तरह पानी भरा हुआ दिखाई दिया। रेलवे कॉलोनी और ऑफिसर्स कॉलोनी में बने शासकीय आवासों में पानी टपकता हुआ दिखाई दे रहा था। कुछ घरों में तो पानी से घरेलू सामान गीला होता हुआ दिखा। ख्यावदा कॉलोनी का रास्ता जो कच्चा था, वहां से निकलना तक दूभर हो रहा था। इसी तरह शहर के जीणघर क्षेत्र में ताहिर मार्केटवासी परेशान हैं। नागरिकों ने बताया कि सीवर लाइन बिछाने खोदी गई सड़क ठीक नहीं की गई, बारिश होने पर यह मार्ग कीचड़ में तब्दील हो गया है। पैदल से लेकर वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
01 जून से 12 अगस्त तक किस विकासखंड में कितनी बारिश
जिले में कुल बारिश 768.7 मिमी.
वर्षामापी केन्द्र वर्षा (मिमी)
गुना- 716.4
बमौरी- 680.8
आरोन- 682.0
राघौगढ़-742.0
चांचौड़ा-828.0
कुम्भराज-963.0
--------------
15 जून से 11 अगस्त के बीच रात में कब कितनी हुई बारिश
15 जून 0.0
16 जून 15.6
17 जून 22.0
18 जून 2.2
19 जून 17.2
20 जून 31.7
21 जून 32.2
22 जून 00
23 जून 0.0
24 जून 0.0
25 जून 0.0
26 जून 0.0
27 जून 0.6
28 जून 23.0
29 जून 2.8
30 जून 55.0
-----
01 जुलाई 0.0
02 जुलाई 1.9
03 जुलाई 1.0
04 जुलाई 16.6
05 जुलाई 0.0
06 जुलाई 0.0
07 जुलाई 36.0
08 जुलाई 31.6
09 जुलाई 4.2
10 जुलाई 3.8
11 जुलाई 43.5
12 जुलाई 57.1
13 जुलाई 1.4
14 जुलाई 29.7
15 जुलाई 23.4
16 जुलाई 0.4
17 जुलाई 2.4
18 जुलाई 00
19 जुलाई 10.2
20 जुलाई 65.6
21 जुलाई 17.9
22 जुलाई 4.1
23 जुलाई 7.4
24 जुलाई 36.6
25 जुलाई 22.6
26 जुलाई 5.5
27 जुलाई 00
28 जुलाई 1.2
29 जुलाई 6.0
30 जुलाई 00
31 जुलाई 00
--------
01 अगस्त 12.4
02 अगस्त 00
03 अगस्त 4.8
04 अगस्त 5.7
05 अगस्त 11.0
06 अगस्त 00
07 अगस्त 00
08 अगस्त 00
09 अगस्त 00
10 अगस्त 6.1
11 अगस्त 68.0
Published on:
13 Aug 2022 01:06 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
