scriptकोविड मरीजों की बढ़ी संख्या, निजी अस्पताल भी होने लगे फुल | Increased number of Kovid patients, private hospital full | Patrika News

कोविड मरीजों की बढ़ी संख्या, निजी अस्पताल भी होने लगे फुल

locationगुनाPublished: Apr 18, 2021 01:32:23 am

Submitted by:

praveen mishra

प्रशासन ने परेशानी से निजात दिलाने जारी किए नम्बरप्रशासन निशुल्क उपलब्ध करा रहा है रेमडेसिविर इंजेक्शन, इलाज की फीस भी तय, एक अस्पताल का मोबाइल नम्बर मिलता रहा बंद

कोविड मरीजों की बढ़ी संख्या, निजी अस्पताल भी होने लगे फुल

कोविड मरीजों की बढ़ी संख्या, निजी अस्पताल भी होने लगे फुल

गुना। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन जहां एक ओर मशक्कत कर रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने कोरोना के मरीजों का इलाज का निजी अस्पताल में कराए जाने की व्यवस्था की है। जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी होने पर निजी अस्पतालों में मरीज भर्ती हो रहे हैं। अधिकतर निजी अस्पताल के पलंग भी फुल हो गए हैं। निजी अस्पतालों में इलाज कराने की दरें भी राज्य शासन ने निर्धारित कर दी हैं।
प्रशासन के अनुसार जिला अस्पताल में आईसीयू ऑक्सीजन बेड का संकट है, निजी अस्पताल में आईसीयू ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हैं, वहां भी मरीजों की संख्या बढऩे को देखकर पत्रिका ने कुछ निजी अस्पतालों से सम्पर्क साधा तो सचिन हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि उनके यहां कोविड के इलाज के लिए आईसीयू में दस बैड हैं, वे सब फुल हो गए हैं। ऐसे ही संजीवनी हॉस्पिटल में कोविड के 21 मरीज भर्ती हैं, राम हाईटेक हॉस्पिटल में भी मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है। आशीर्वाद हॉस्पिटल का मोबाइल नम्बर जो प्रशासन ने जारी किया वह शनिवार को दोपहर के समय बंद मिला।बालाजी हॉस्पिटल के मोबाइल पर सम्पर्क साधा तो उन्होंने अपने आपको बाहर होना बताया।
प्रशासन ने कोविड पेशेंट्स को दाखिल कराने के लिए कोविड का इलाज करने के लिए अधिकृत निजी अस्पतालों के मोबाइल नम्बर जारी किए हैं, जिनसे मरीज या उसका अटेण्डर इलाज या बेड संबंधी जानकारी ले सकता है।गुना शहर के आशीर्वाद हॉस्पिटल 9425131021 बालाजी हॉस्पिटल 96 8 5521155 जिला चिकित्सालय गुना 96 30195174 राम हाईटेक 9425131419 सचिन हॉस्पिटल 96 6 9016 758 साडा कॉलोनी अस्पताल 9179957216 सहयोग हॉस्पिटल 98 27016 28 7 संजीवनी हॉस्पिटल का यह मोबाइल नम्बर 9977451515 है।
यहां पर भी ले सकते हैं मदद
यदि प्राइवेट या सरकारी अस्पताल से आपको जानकारी या रिस्पोंस नहीं मिल रहा है तो आप टोल फ्री नंबर 104 और 1075 पर मदद ले सकते हैं। आप यहां से पता कर सकते हैं कि आपके किस नजदीकी अस्पताल में ऑक्सीजन बेड या आईसीयू बेड खाली हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो