
Land mafia: गुना में भू माफिया में डर दिनों-दिन खत्म होता जा रहा है। अधिकतर भू माफिया को या तो सत्ता से जुड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त है या वे स्वयं सत्ता से जुड़े संगठन और उसके अनुवांशिक संगठन से जुड़ गए हैं। जिसकी वजह से उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। ऐसा ही एबी रोड से दो खम्बा तक और चिंताहरण तक व बजरंगगढ़ के आसपास खुले आम कब्जे हो रहे हैं। बजरंगगढ़ ग्राम पंचायत में सरकारी जमीन को भू माफिया द्वारा बेचे जाने की शिकायत कलेक्टर से की है। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने ऐसे भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई कराए जाने का भरोसा दिलाया है।
बजरंगगढ़ के बीस भुजा रोड निवासियों ने गुना कलेक्टर से शिकायत की है जिसमें आरोप लगाते हुए कहा है कि पुरुषोत्तम एवं काशीराम केवट निवासी नवीन कॉलोनी बजरंगगढ़ गुना ने शासकीय जमीन पर कुछ समय पहले कब्जा किया था, बाद में उसको राधा कॉलोनी निवासी सुशील कुमार खरे को बेच दिया। खरे ने उक्त भूमि पर मकान बना लिया था। कुछ समय पूर्व सुशील कुमार खरे की मृत्यु हो गई।
बताया गया कि सुशील कुमार खरे की मृत्यु होने के बाद उसके प्लॉट पर काशीराम ने ताला तोड़कर कब्जा कर लिया और वहां दो लाख रुपए नगद रखे थे, उनको भी अपने कब्जे में ले लिए। कलेक्टर को की शिकायत में बताया कि काशीराम ने इसके अलावा कालूराम पुत्र मेहताब लोधा निवासी माना कॉलोनी बजरंगगढ़ समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को भी प्लॉट बेच दिए हैं। यहां के निवासियों ने इस भूमि की जांच कराए जाने की मांग की है।
नानाखेड़ी रोड पर सरकारी भूमि अपनी बताकर कब्जा करने वालों में होड़ सी मच गई है। यहां पड़ी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने के बाद उस भूमि को मनमाने रेट पर बेची जा रही है। कुछ समय पूर्व यहां से अतिक्रमण हटाए थे, पुनः उसी जमीन पर कब्जे हो गए। यहां जमीन पर कब्जे करने के बाद अपनी बताकर मनमाने रेट पर भोले-भाले लोगों के ठगने का काम कुछ भू माफिया कर रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि कब्जा और प्लॉटिंग करने की शिकायत मिली है। जिन भूमाफिया ने ऐसा किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
24 May 2025 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
