
शराब की मांग करते हुए खंभे पर चढ़ा युवक, पुलिस ने खंभे पर ही पहुंचाया पौआ और बीड़ी, तब नीचे उतरा, वीडियो वायरल
गुना. एक तरफ तो शिवराज सरकार प्रदेशभर में नशा मुक्ति अबियान चलाते हुए नशे के अवैध कारोबारों के खिलाफ कार्रवाई के साथ साथ नशे के प्रति लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी तरफ सूबे के गुना से इसके विपरीत एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। बता दें कि, शहर में एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़ गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उससे खंभे पर चढ़ने का कारण पूछा तो उसने पुलिस के सामने शराब और बीड़ी की डिमांड रख दी। पहले तो पुलिस ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वो नहीं माना तो पुलिस ही उसके लिए शराब का पौआ और बीड़ी खरीदकर लाई और फिर दोनों चीजें उसके लिए खंभे पर पहुंचाई गईं, तब कहीं जाकर युवक खंभे से नीचे उतरा।
आपको बता दें कि, पुलिस द्वारा जब उसे पौआ और बीड़ी का बंडल लाकर दिया तो सबसे पहले उसने खंभे पर बैठकर ही बीड़ी पी। इधर, नीचे पुलिस उससे लगातार नीचे उतरने की अपील करती रही। लेकिन, पूरी बीड़ी खत्म करने के बाद ही बिल्कुल आराम से खंभे से नीचे उतर आया। युवक की इस अजीबो गरीब हरकत और पुलिस द्वारा उसकी हर बात मानने के तरीके को मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ अपने अपने कैमरों में कैद करती रही। इसके बाद घटना से जुड़े कई वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
खंभे पर चढ़कर युवक ने मांगी शराब
बताया जा रहा है कि, सोमवार की सुबह नानाखेड़ी इलाके में स्थित बिजली के खंभे पर चढ़कर शराब के लिए ड्रामा करने वाला युवक पहले से भी नशे की हालत में था। युवक को खंभे पर चढ़ा देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में इस घटना की जानकारी कैंट थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आसपास के लोगों ने बताया कि, घासीराम नाम का युवक बिजली के पोल पर चढ़ गया है। इसके बाद पुलिस ने उसे नीचे उतारने की तमाम कोशिशें कीं, लेकिन शराब के बिना शराबी युवक खंभे से नीचे उतरने को तैयार ही नहीं था। आपको बता दें कि, युवक के खंभे पर चढ़ने से उतरने तक ये ड्रामा करीब दो घंटे तक चला।
पुलिस ने लाकर दिया पौआ
नशे में पहले से ही धुत युवक खंभे पर चढञकर शराब की डिमांड कर रहा था। पुलिस की समझाइश के बीच भी वो लगातार बस यही कह रहा था कि, उसे शराब लाकर दी जाए, तभी नीचे उतरेगा। इसके बाद एक पुलिस के जवान ने एक पौआ मंगाया और उस युवक को दिखाकर पोल के नीचे छत पर फेंक दिया। पौआ मिलने के बाद युवक ने पोल पर चढ़े चढ़े ही बीड़ी जलाई और बड़े आराम से पहले बीड़ी का आनंद लिया। फिर आराम आराम से पोल से नीचे उतरा। पोल से उतरते समय पोल से लगी छत पर ही उसने पौआ गटक लिया। इसके बाद भी एक बार फिर वो शराब की डिमांड करने लगा। इसपर पुलिसकर्मी तुरंत ही छत पर चढ़े और शराबी युवक को पकड़कर नीचे उतारा। तब कहीं जाकर पुलिस और स्थानीय लोगों ने सुकून की सांस ली। फिलहाल, घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Published on:
28 Nov 2022 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
