15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 और 3 मई को 8 स्थानों पर होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन, वर-वधु के पंजीयन शुरू

1 और 3 मई को गुना जिले में करीब 8 स्थानों पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें करीब 500 से अधिक जोड़ों का विवाह कराने का टारगेट है, वर-वधु के पंजीयन शुरू हो गए हैं, अगर आप भी अपने बेटे-बेटियों का विवाह सम्मेलन में कराना चाहते हैं, तो पंजीयन करा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
1 और 3 मई को 8 स्थानों पर होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन, वर-वधु के पंजीयन शुरू

1 और 3 मई को 8 स्थानों पर होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन, वर-वधु के पंजीयन शुरू

गुना . इस वर्ष जिले में लोधा लोधी समाज के दर्जनभर सम्मेलन होंगे। जिसमें करीब 500 से अधिक जोडों के विवाह होने की संभावना जताई गई है। एक मई सोमवार को 15 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आवन में होगा। जिसका झंडा लगाया जा चुका है। समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश लोधा कंचनपुरा ने बताया है कि विवाह सम्मेलन करने का मुख्य उद्देश्य है सामाजिक कुरीतियों बाल विवाह दहेज प्रथा को मिटाना।

साथ ही बढ़ती हुई महंगाई तथा समाज कल्याण को ध्यान में रखा गया है। शास्त्रों के अनुसार सोलह संस्कारों में सबसे महत्वपूर्ण संस्कार पाणिग्रहण संस्कार माना गया है। इसी रीति रिवाज को आगे बढ़ाते हुए खर्चीली शादियों को बंद करते हुए बचे हुए धन को अपने बच्चों की शिक्षा में लगाएं। जिससे अपने बच्चों का विकास होगा और परिवार समाज शिक्षित बनेगा। इस वर्ष जिले में दर्जनभर से अधिक सम्मेलन होंगे। जिसमें पंजीयन कराते समय आधार कार्ड, वोटर कार्ड, अंकसूची या जन्म प्रणाम पत्र की प्रतिलिपि लाना अनिवार्य है। आयोजकों का कहना है कि सम्मेलन में कोविड-19 के संबंध में शासन के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। सम्मेलन को स्थगित अथवा निरस्त करने का अधिकार सम्मेलन समिति को होगा।

इन स्थानों पर होंगे सामूहिक विवाह सम्मेलन

आवन में विवाह सम्मेलन 1 मई को होगा

दोनों पक्षों से 20202 रुपए पंजीयन राशि जमा कराई जाएगी एवं कुछ दानदाताओं द्वारा जिन वधु के माता पिता नहीं है उनकी ओर से पंजीयन राशि जमा की जाएगी

नयागांव में विवाह सम्मेलन 3 मई को होगा

जिसमें वर पक्ष की तरफ से 11500 रुपए एवं वधु पक्ष की तरफ से 9500 रुपए की पंजीयन राशि ली जाएगी एवं सम्मेलन के बची हुई राशि बधु के बैंक खाते में डाली जाएगी

मदागनमाफी में विवाह सम्मेलन 3 मई को होगा

वर पक्ष से 13051 एवं वधु पक्ष से 12551 रुपए की पंजीयन राशि जमा कराई ।

हिलगना में विवाह सम्मेलन 1 मई को होगा

जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से 21002 रुपए की पंजीयन राशि जमा कराई जाएगी।

वावडीखेडा में विवाह सम्मेलन 1 मई को होगा

जिसमें वर पक्ष की तरफ से 15001 एवं वधु पक्ष की तरफ से 10001 रुपए की पंजीयन राशि जमा कराई जाएगी।

ठेऊआ में विवाह सम्मेलन 3 मई को होगा

जिसमें दोनों पक्षों से 22002 रुपए की पंजीयन राशि जमा कराई जाएगी।

सुहाया में विवाह सम्मेलन 6 मई को होगा

जिसमें वर पक्ष की तरफ से 13501 एवं वधु पक्ष की तरफ से 13051 की पंजीयन राशि जमा कराई जाएगी।

ढोलबाज में विवाह सम्मेलन 15 मई को होगा

जिसमें वर की तरफ से 12501 एवं वधु पक्ष की तरफ से 11101 रुपए की पंजीयन राशि जमा कराई जाएगी।

देखें वीडियो:- बागेश्वर बाबा के बाद अब श्री रामलला सरकार | जो बताते हैं भूत भविष्य और वर्तमान