. शहर के माडल स्कूल में युवा दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शहर के पेंशनर और छात्र शामिल हुए। पेंशनर संघ के जिलाध्यक्ष पीके मुखर्जी ने युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद के बारे में बताया। उनके जीवन के संबंध में प्रेरक प्रसंगों के बारे में सभी को अवगत कराया। स्वामी विवेकानंद के जीवन संघर्ष से सीख लेने की सभी से अपील की।