
गुना विधानसभा से कौन होगा भाजपा का प्रत्याशी
गुना. गुना विधानसभा से कौन होगा भाजपा का प्रत्याशी। यह नाम आरएसएस, सिंधिया भाजपा और मूल भाजपा के बीच फंस गया है, जिससे अभी तक किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। जबकि आधा दर्जन से अधिक नाम चर्चाओं में बने हुए हैं।
इनमें प्रबल दावेदार के रूप में पन्नालाल शाक्य का नाम शामिल है। इनके अलावा नीरज निगम, वीरेन्द्र अहिरवार, ललिता भंडारी, ओमप्रकाश नरवरिया, रमेश मालवीय, सुनील मालवीय,राजेश पंत,नारायण पंत, पुरुषोत्तम बुनकर,कमरलाल परसोलिया, मनोहर सिलावट जैसे कई नाम चर्चाओं में छाए हुए हैं। नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। तिथि नजदीक आते और बीच-बीच में शासकीय अवकाश पड़ते देख दावेदार नामांकन फार्म खरीद लाए, जिससे वे अंत समय में नाम घोषित होने के बाद नामांकन फार्म न भर पाएं। टिकट भले ही न मिला हो, लेकिन दो दावेदारों को छोड़कर बाकी ने भाजपा के नाम पर अपना नामांकन फार्म खरीदना नहीं जमा भी करने का क्रम दावेदारों ने शुरूआत कर दी है।
बुधवार को भाजपा के नाम पर राजेश पंत राजू कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और अपना नामांकन फार्म भरा, वहीं गुरुवार को सुनील मालवीय, रमेश मालवीय जैसे नेता नामांकन फार्म खरीदने पहुंचे। वहीं कांग्रेस के कुछ नेताओं ने बागी होकर निर्दलीय लडऩे की घोषणा की ओर नामांकन फार्म खरीदे।
राजनैतिक सूत्र बताते हैं कि यह स्थिति भाजपा में नहीं कांग्रेस में भी है। इसकी वजह ये है कि पंकज कनेरिया को कांग्रेस ने गुना विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इस नाम का विरोध दिनों-दिन तेज होता जा रहा है, इसको देखते हुए विरोधी और टिकट के दावेदारों को यह उम्मीद नजर आ रही है कि कहीं प्रत्याशी बदला तो उनके नाम पर कहीं मोहर न लग जाए, इसको देखते हुए कांग्रेस के भी चार-पांच दावेदारों ने जिनमें दो ने कांग्रेस के नाम पर नामांकन फार्म खरीद लिए हैं, वे नाम बदलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Published on:
27 Oct 2023 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
