
गुना. कलेक्टर फे्रंक नोबल ए ने साफ लहजे में कहा कि प्रिकॉसन डोज नहीं लगवाने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स के वेतन रोके जाएंगे। वे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने फ्रंट लाइन वर्कर्स में नगर पालिका के 82 तहसील कार्यालय के 15 एवं जनपद पंचायत के 15 एवं जिला पंचायत 15 शिक्षा विभाग के 11 महिला वाल विकास के 4 कृषि विभाग के 4 एवं खाद्य विभाग के 4 फ्रंटलाइन वर्कर्स के प्राकसन डोज नहीं लगवाए जाने वाले अधिकारी कर्मचारी के वेतन रोकने के निर्देश कोषालय अधिकारी को दिए।
समीक्षा के दौरान आईएफएमआईएस में प्रोफाइल अपडेशन का कार्य संतोषजनक नही पाए जाने से संबंधित विभाग के जिला अधिकारियों के भी वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। पीडीएस राशन की दुकानों के सतत निरीक्षण किए जाने के लिए नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए जनवरी एवं फरवरी माह का राशन बंटने के निगरानी करने के निर्देश दिए गए। रोजगार मेला एवं रोजगार दिवस का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराये जाने पर महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार निरंजन श्रीवास्तव को बधाइया दी गई। आगामी रोजगार स्वरोजगार मेला 29 मार्च को मनाये जाने की सभी विभाग प्रमुखों को देते हुए उन्हें लक्ष्य निर्धारित कार्य किए जाने के निर्देश दिए। निर्माण कार्य हेतु भूमि आवंटन एवं आरक्षण हेतु गठित विभागीय समिति की बैठक रखी जाने संबंधी जानकारी दी गई। कलेक्टर ने सीएमओ गुना को निर्देशित करते हुए बताया कि वार्डों में लगाए जा रहे शिविर संबंधी जानकारी जनसंपर्क विभाग को नियमित रूप से उपलब्ध कराए आंगनबाड़ी गोद लिए जाने की क्रम में एसडीएम द्वारा आंगनबाड़ी गोद लेने पर उन्हें बधाई दी गई। महिला एवं बाल विकास अधिकारी को एडाप्ट एन आंगनबाडी योजना अंतर्गत जन सहयोग से आवश्यक सामग्री प्राप्त करने की पहल करने संबंधी निर्देश दिए गए। बैठक में दौरान एडीएम आदित्य सिंह, जिपं सीईओ विवेक रघुवंशी, डिप्टी कलेक्टर आरबी सिण्डोस्कर, एसडीएम वीरेन्द्र सिंह, वन्दना राजपूत चाचौडा, बृजेश शर्मा आरोन, अक्षय ताम्रवाल राघौगढ, रघुवंशी, डिप्टी कलेक्टर आरबी सिंडोस्कर, एसडीएम वीरेन्द्र सिंह, वन्दना राजपूत एवं सीएमएचओ एचव्ही जैन, सीएमओ तेज सिंह यादव सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारीगण संबंद्ध रहे।
विभागवार स्वच्छता ग्रेडिंग की हुई समीक्षा
कलेक्टर ने स्वच्छता के संबंध में विभागों की स्वच्छता समीक्षा की। इसमें स्वच्छता निरीक्षण दल के द्वारा मत्स्य विभाग, जिला पंचायत, कृषि विभाग, जनपद पंचायत, कलेक्ट्रेट कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, पंजीयन विभाग, आबकारी विभाग, पेंशन कार्यालय, जल संसाधन, उद्योग विभाग, पशु विभाग, लोक निर्माण विभाग, पीआईयु, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक विभाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कलेक्टर द्वारा निर्धारित 14 बिन्दुओ के अनुरूप स्व'छ नहीं पाए गए कार्यालयों कार्यपालन यंत्री मप्र विद्युत वितरण कंपनी, जिला पंजीयक कार्यालय, कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, तहसील कार्यालय, एमपी एग्रो एवं सीएमएचओ कार्यालय डी-ग्रेडिंग की गई। कलेक्टर ने सुधार के निर्देश दिए गए। बैठक में पुन: समीक्षा करने की बात भी कही गई।
Published on:
02 Mar 2022 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
