6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नपा ने एटीएम, किराना और मेडिकल दुकानों को किया सैनिटाइज

-जहां लोगों की आवाजाही, वहां बढ़ाई सतर्कता

less than 1 minute read
Google source verification
नपा ने एटीएम, किराना और मेडिकल दुकानों को किया सैनिटाइज

नपा ने एटीएम, किराना और मेडिकल दुकानों को किया सैनिटाइज

गुना. नगर पालिका परिषद ने शहर को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है। एटीएम, किराना, मेडिकल दुकानों के आगे सैनिटाइजर का छिड़काव किया है। नपा ने दमकल से भी छिड़काव कराया है। दरअसल, बीते १५ दिनों से शहर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए विभिन्न कदम उठाए गए हैं। नपा ने सबसे पहले उन कार्यालयों को सैनिटाइज किया, जहां लोगों का आवागमन होता है। आवश्यक सेवाओं में किनारा, कंट्रोल दुकान, नपा कार्यालय, मेडिकल स्टोर्स, एटीएम, पैट्रोल पंप और गैस दुकानों और उनके आसपास सैनिटाइज किया है। इसके बाद अब नपा कालोनियों में भी दवा का छिड़काव करने की तैयारी कर रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए सैनिटाइजर उपलब्ध कराया था।
दमकल से भी किया छिड़काव
उधर, सिटी कोतवाली और कैंट थाना सहित शहर में जहां-जहां पुलिस के प्वाइंट बने हुए हैं, वहां सैनिटाइजर का छिड़काव किया। नपा ने सैटिनाइजर को पानी में मिलाकर छोटी दमकल से भी छिड़काव किया। उधर, नपा अपने ४९५ कर्मचारियों से अल सुबह सफाई और दिन में दूसरे काम करा रही है।
सोशल डिस्टेंसिंग को दिया बढ़ावा
सोशल डिस्टेेंसिंग को भी बढ़ाया दिया जा रहा है। किराना दुकान और मेडिकल पर लोगों को खड़ा होने के लिए एक-एक मीटर पर गोल घेरे बनवा दिए हैं। दुकानों पर भीड़ न हो, इसके लिए किराना और दवा की होम डिलेवरी भी शुरू कर दी गई है। अस्पताल और थानों में भी सामाजिक दूरी का ध्यान रखा है।