20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुना का एक ऐसा वार्ड, जहां की जनता ने चुनाव के बाद से पार्षद को देखा तक नहीं

वार्ड क्रमांक-5 : जनता की आवाजचुनाव के बाद से पार्षद को देखा तक नहींनालियों से निकले पेयजल लाइन के पाइप बने परेशानी का सबबधूल से बचने क्षतिग्रस्त सड़क पर दो टाइम करना पड़ता है पानी का छिड़काव

2 min read
Google source verification
,

गुना का एक ऐसा वार्ड, जहां की जनता ने चुनाव के बाद से पार्षद को देखा तक नहीं,गुना का एक ऐसा वार्ड, जहां की जनता ने चुनाव के बाद से पार्षद को देखा तक नहीं

गुना. नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-5 में कोई नया विकास कार्य नहीं हुआ है। वार्ड की गलियों की जर्जर सड़कें खुद बयां कर रहीं हैं कि अब वे आवागमन लायक नहीं रह गई हैं। घरों के बाहर नालियां कचरे से सराबोर हैं। इन नालियों से होकर ही पेयजल लाइन के पाइप निकले हैं, जो नालियों की सफाई में बाधक बन रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि वे काफी समय से सफाई व्यवस्था व जर्जर सड़कों का दंश झेल रहे हंै लेकिन आज तक उन्होंने पार्षद को अपने क्षेत्र में देखा तक नहीं है।
जानकारी के मुताबिक करीब 6 हजार आबादी वाला वार्ड क्रमांक 5 नए विकास कार्यों की बांट जोह रहा है। लेकिन बीते 5 साल में सड़क व नालियों के क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है। कचरे से चौक हुई नालियों की वजह से हर दिन लोग परेशान हो रहे हैं लेकिन उनकी समस्या न तो सफाई कर्मी दूर कर पा रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधि जनता की समस्या सुनने वार्ड में आते हैं। वार्ड के आधे हिस्से में सफाई व्यवस्था ठीक है लेकिन कर्नेलगंज इलाके में तो ऐसा लगता है जैसे यह क्षेत्र इस वार्ड का हिस्सा है ही नहीं।
-
वार्ड 5 में यह क्षेत्र आता है
नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-5 में सिसोदिया कॉलोनी का कुछ हिस्सा, पोस्ट ऑफिस के सामने वाला इलाका, कोल्हूपुरा, न्यूसिटी कॉलानी का आधा हिस्सा, कर्नेलगंज का आधा हिस्सा आता है। जो विकास के मामले में काफी पिछड़ा है।
-
सिर्फ नाम के हैं पार्क
नगर में कुछ वार्ड ऐसे भी हैं जहां एक भी पार्क नहीं है। लेकिन वार्ड क्रमांक-5 में एक नहीं बल्कि चार पार्क हैं। लेकिन इन पार्कों में न तो हरियाली के नाम पर पेड़ पौधे हैं और न ही बच्चों को खेलने जरूरी मनोरंजन के साधन। बाउंड्री वॉल और टाइल्स लगाकर पार्क बनाने की औपचारिकता पूरी कर दी गई है।
-
यह बोली जनता
वार्ड में सबसे बड़ी समस्या यहां की नालियां हैं, जो बार बार चौक हो जाती हैं। क्योंकि नालियों में से ही पानी की पाइप लाइन निकली है, जिसकी वजह से कचरा फंस जाता है। चुनाव के बाद से आज तक हमने पार्षद को अपनी कॉलोनी में नहीं देखा है।
मोहम्मद नईम, वार्डवासी
-
कर्नेलगंज में सफाई व्यवस्था की काफी बुरी हालत है। हमारे घर के सामने खाली पड़े प्लॉट में कई दिनों से कचरा पड़ा है। जिसे उठाने नगर पालिका के सफाई कर्मी आज तक नहीं आए हैं। काफी दिनों से पड़े कचरे से बदबू आने लगी है।
शहादत खान, वार्डवासी
-
हमारे क्षेत्र की सड़क काफी पुरानी थी, जो वर्तमान में पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। स्थिति यह है कि धूल से बचने सुबह शाम पानी का छिड़काव करना पड़ता है तब जाकर हम दिन भर दुकान खोल पाते हैं। इसके बाद भी दुकानदारों को धूल से बचने पॉलीथिन लगाना पड़ रही है।
संजीव जैन, वार्डवासी
-
इनका कहना है
वार्ड-5 की अधिकांश कॉलोनियों में सड़कों की स्थिति तो ठीक है। कुछ ही सड़कें हैं जो जर्जर हो चुकी हैंं। सफाई व्यवस्था में पहले से काफी सुधार आया है। संपूर्ण वार्ड में नाली ही प्रमुख समस्या है, जिसे ठीक किया जाना बाकी है।
भगवती साहू, पार्षद वार्ड-5
-
ये हैं प्रमुख समस्याएं
- वार्ड के कर्नेलगंज में नियमित सफाई नहीं होती है।
- नालियों से निकले पेयजल लाइन के पाइप नाली को चौक कर रहे हैं।
- वार्ड की अधिकांश सड़कें जर्जर हो चुकी हैं।
- कर्नेलगंज में खुली व चौड़ी नालियां गंदगी का सबब बन रही हैं।
- वार्ड के कोल्हूपुरा इलाके में स्ट्रीट नहीं जलती हैं।
-
फैक्ट फाइल
वार्ड क्रमांक-5
कुल आबादी : करीब 6 हजार
कुल मतदाता : 5211