20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राथमिक स्कूल भवन की दुर्दशा: बच्चों को दूसरे गांव में पढ़ने भेज रहे पालक

आमखेड़ा में खस्ताहाल भवन में संचालित हो रहा स्कूल, टपकते पानी में लगतीं हैं कक्षाएं

2 min read
Google source verification
प्राथमिक स्कूल भवन की दुर्दशा: बच्चों को दूसरे गांव में पढ़ने भेज रहे पालक

प्राथमिक स्कूल भवन की दुर्दशा: बच्चों को दूसरे गांव में पढ़ने भेज रहे पालक

गुना/बमोरी @ पत्रिका. जिले के बमोरी ब्लॉक के आमखेड़ा प्राथमिक विद्यालय भवन मरम्मत के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में छत का प्लास्टर झड़ चुका है और अब बारिश के दिनों में पानी टपक रहा है। पन्नी लगाकर छात्र- छात्राएं पढ़ाए जा रहे हैं। जबकि हादसे की आशंका में कई पालक अपने बच्चों को पड़ोसी गांव के स्कूल में भेज रहे हैं। दरअसल बमोरी ब्लॉक के मुरादपुर संकुल के आमखेड़ा प्राथमिक विद्यालय का भवन करीब 20 से 22 साल पहले बना था लेकिन बिल्डिंग बनने के बाद से एक भी बार इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। ऐसे में अब यह बहुत ज्यादा खराब होकर पुरी तरह से जर्जर व क्षतिग्रस्त हो गई है। यही वजह है कि बारिश होने पर पूरी बिल्डिंग की छत से पानी टपकता है और मजबूरी में शिक्षक भी पन्नी लगाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं।

क्षतिग्रस्त बिल्डिंग के प्रस्ताव शिक्षकों से मांगे गए थे, जिन्हें हमने शासन को भेजा है। जैसे ही शासन स्तर से स्वीकृति आती है तो मरम्मत कराई जाएगी या फिर नए भवन का निर्माण होगा।

कोकसिंह पोरसिया, बीआरसी बमोरी

हादसे का खतरा: सुरक्षा को लेकर डर इसलिए धरनावदा पढ़ने भेज रहे पालक

स्कूल में पहली से लेकर पांचवीं कक्षा तक के कुल 40 छात्र- छात्राएं दर्ज है। सभी छात्र छात्राओं के पालक उन्हें स्कूल तो भेज देते हैं लेकिन उनके अंदर अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर डर सताता रहता है। स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षकों ने बताया कि, अच्छी आबादी वाले आमखेड़ा गांव का स्कूल भवन जर्जर होने से ज्यादातर ग्रामीण अपने बच्चों को यहां की बजाए धरनावदा गांव के स्कूल में पढ़ने भेज रहे हैं। बच्चों के परिजनों को डर सताता है कि, कहीं बिल्डिंग गिर न जाए और उनके बच्चे इसके नीचे न दब जाए। यही वजह है कि, पालक भी अपने बच्चों को 5 किमी दूर पढ़ने भेज रहे हैं।