18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने सीखे ऑनलाइन और बैंकिंग फ्रॉड से बचाव और अन्वेषण के तरीके

सायबर जागरुकता के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

2 min read
Google source verification
पुलिस ने सीखे ऑनलाइन और बैंकिंग फ्रॉड से बचाव और अन्वेषण के तरीके

पुलिस ने सीखे ऑनलाइन और बैंकिंग फ्रॉड से बचाव और अन्वेषण के तरीके

गुना . वर्तमान में सायबर अपराधों के बढ रहे मामलों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर सोमवार को शहर की एक निजी होटल में सायबर जागरुकता संबंधी प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर गुना पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया । कार्यशाला का शुभारंभ प्रात: 11 बजे गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने करते हुए उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को सायबर अपराधों एवं इनसे बचाव के संबंध में जानकारी दी।

कार्यशाला में शामिल पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को सायबर एक्सपर्ट निरीक्षक आमोद सिंह राठौर ने नार्को टेस्ट/ब्रेन मेपिंग की कार्यवाही एवं इनके महत्व के संबंध में बताया। राज्य सायबर सेल ग्वालियर से उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह राठौर ने ऑनलाइन फ्रॉड/बैंकिग फ्रॉड के अन्वेषण के संबंध में, गुना सायबर सेल से आरक्षक भूपेन्द्र खटीक द्वारा सोशल मीडिया क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड, एमएचए पोर्टल की उपयोगिता के संबंध में जरुरी जानकारियां दी गई । इनके अलावा जेपी यूनिवर्सिटी राघौगढ़ से डॉ रविन्द्र सिंह एवं डॉ अभिषेक शुक्ला द्वारा आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस का पुलिस विवेचना में महत्व व साक्ष्य संकलन के संबंध में तथा जिला अभियोजन अधिकारी गुना की ओर से आईटी एक्ट 2008 के प्रमुख प्रावधानों के संबंध में उपयोगी जानकारी दी गई।

कार्यशाला के दौरान ही सायबर अपराध से सावधानी के लिए प्रकाशित पुस्तक ’’जरा सी सावधानी बचा सकती है सायबर अपराध से’’ का पुलिस अधीक्षक गुना पंकज श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना विनोद कुमार सिंह द्वारा विमोचन किया गया । उक्त पुस्तक की प्रतियां सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को उपलब्ध कराई गई। अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सायबर जागरुकता के लिए शिविर आयोजित कर लोगों को सायबर जागरुकता के लिए विमोचित पुस्तकें वितरित किए जाने के लिए बताया गया।
कार्यशाला में ये रहे मौजूदसीएसपी गुना श्वेता गुप्ता, रक्षित निरीक्षक राजीव खरे, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन मालवीय, कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई, म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान, आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक आमोद सिंह राठौर, विजयपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खान, जामनेर थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया, सूबेदार मोनिका जैन, बजरंगगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राम शर्मा, सिरसी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृपाल सिंह परिहार, फतेहगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह बुंदेला, धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान, बमौरी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विनय शर्मा, मृगवास थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयवीर सिंह बघेल, महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका तिवारी, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अरुण सिंह तोमर व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।