25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सज रहा है खेल प्रशासन, तैयारियां हो रही तेज, कोविंद का स्वागत करने आतुर लोग

राष्ट्रपति अब करीला नहीं जाएंगे, सीधे आएंगे गुना

2 min read
Google source verification

गुना

image

Deepesh Tiwari

Apr 25, 2018

president of india, guna, ramnath kobind, guna news, patrika news, president, nagal palika nigam,

गुना. महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 29 अप्रैल को पहले सुबह 11 बजे आ रहे थे। अब वे सुबह दस बजे गुना आएंगे। उनके यहां आने का आधिकारिक कार्यक्रम आ चुका है। वे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर सवा दो बजे विशेष विमान से वापस लौट जाएंगे।

उनके आगमन के लिए गुना शहर को सजाए जाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। नगर पालिका विवेक कॉलोनी से हनुमान कॉलोनी तक की सड़के बनवा रही है। वहीं बिजली कंपनी लोहे के विद्युत खबरों को हटाकर सीमेन्टेट खंबे लगवाकर लाइन दुरुस्त करा रही है। इसके साथ ही सर्किट हाउस की व्यवस्थाएं भी दुरुस्त करा रही हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 29 अप्रैल को गुना विशेष विमान से सुबह 10 बजे आएंगे। सुबह १०.२० बजे सक्रिट हाउस, १०.३० -११.३० तक श्यामा प्रसाद खेल प्रशाल में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रभारी मंत्री जयभान सिंह पवैया व पूर्व सीजेआई आरसी लाहोटी भी मंच पर रहेंगे। सके बाद ११.३० से १२ बजे हनुमान कॉलोनी स्थित अपने बड़े भाई रामस्वरूप भारती के निज निवास पर पहुंचेंगे। दोपहर १२.३० से एक बजे नागरिकों से मुलाकात करेंगे। २.१५ बजे विमान से वापस लौट जाएंगे।

जनवरी माह में किया था राष्ट्रपति से आग्रह
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से गुना का एक प्रतिनिधि मंडल जनवरी माह में मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में मिलने गया था। वहां शिक्षा विद् संतोष अरोरा, दिलीप सक्सेना आदि ने एक छात्रावास के शिलान्यास करने के लिए गुना आने का आग्रह किया था, जिसको महामहिम ने स्वीकृति देकर जल्द आने का भरोसा भी दिलाया था। उक्त छात्रावास के लिए संतोष अरोरा ने अपनी निजी भूमि दान की है।

तैयार हो रही हैं सडक़ें और कार्यक्रम स्थल
नगर पालिका के अध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा के अनुसार श्यामा प्रसाद खेल प्रशासन ग्राउन्ड को सजाए जाने के साथ-साथ हनुमान कॉलोनी में सडक़ों का डामरीकरण करवाया जा रहा है। नगर पालिका विवेक कॉलोनी से हनुमान कॉलोनी तक अतिक्रमण हटवा रही है। वैसे तो लोग स्वयं स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा रहे हैं।