2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dry Fruits Prices: इस राज्य में क्यों बढ़ रहे हैं ड्राई फ्रूट्स के दाम, देखें नई लिस्ट

मध्यप्रदेश में बढ़ रहे हैं ड्राइ फ्रूट्स के दाम...। चिरौंजी 2400, पिस्ता 1700 और काजू 800 रुपए किलो

2 min read
Google source verification

गुना

image

Manish Geete

Jan 10, 2024

dry_fruits.png

मकर संक्रांति को लेकर बाजार में दुकानें सजने के साथ ही चहल- पहल बढऩे लगी है। लोग गुड़, लाई, तिल, चिरौंजी, पिस्ता की खरीदारी कर रहे हैं। इस त्योहार पर महंगाई की मार दिख रही है। मकर संक्रांति में उपयोग होने वाले सभी सामान की कीमत पिछले साल की अपेक्षा बढ़ गई है। सबसे ज्यादा चिरौंजी के दाम बढ़े है।

20 दिन पहले 1500 रुपए तक बिकने वाली चिरौंजी के दाम 900 रुपए बढ़कर 2400 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। वहीं एक साल पहले 1200 से 1300 रुपए प्रति किलो तक बिकने वाले हरा पिस्ता के दाम भी 400 रुपए बढ़कर 1700 रुपए किलो हो गए हैं। इसके अलावा काजू, बादाम के दामों में 30 रुपए प्रति किलो से लेकर 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

बाजार में क्वालिटी वाला काजू 800 रुपए किलो तक बिक रहा है। वहीं पिछले साल 225 रुपए किलो तक बिकने वाला छुआरा इस बार 75 रुपए तक बढ़कर 300 रुपए किलो तक पहुंच गया है। वहीं 600 रुपए किलो तक बिकने वाला मखाना इस बार 800 रुपए किलो तक बिक रहा है।

इसके अलावा पिछले साल से गुड़ में भी 10 रुपए प्रति किलो की तेजी आई है। इस बार क्वालिटी वाला गुड 45 रुपए से लेकर 50 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। वहीं गाद भी 250 रुपए प्रति किलो से लेकर 300 रुपए किलो तक बिक रही है। खसखस के भाव भी 1500 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं।

क्यों बढ़ रहे चिरौंजी के दाम

थोक किराना व्यापारी मनीष अग्रवाल ने बताया कि पिछले महीनेभर के अंदर चिरौंजी के दामों में सबसे ज्यादा तेजी हुई है। फुटकर भाव में तो चिरौंजी 2700 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है। जिले के आरोन व राघौगढ़, बमोरी सिरसी क्षेत्र के जंगलों और आसपास के क्षेत्र से कुछ किसान चिरौंजी लेकर आते हैं। लेकिन अब जंगल नहीं बचे जिससे चिरौंजी की मात्रा दिन प्रति दिन कम होती जा रही है। इसलिए इसकी कीमत बढ़ी हुई है।

यह भी देखें
कई माह तक खराब नहीं होगी उपज, घर में ही बना लीजिए कोल्ड स्टोरेज, यह है प्रोसेस
Parvovirus: घर-घर फैल रहा है पार्वो वायरस, 50 पालतू कुत्तों में वायरस की पुष्टि
लाल साड़ी वाली महिला को क्यों ढूंढ रही है पुलिस की 10 टीमें?
नए विधायकों को भोपाल में क्या सीख दे गए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला