6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी  की न्याया यात्रा 4 को , गुना में निकलेगा रोड शो

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस नेताओं से की चर्चा और पूरी रूपरेखा तैयार की

less than 1 minute read
Google source verification
loann.png

गुना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा 4 मार्च को सुबह गुना में प्रवेश करेंगी। बमोरी विधायक ऋषि अग्रवाल के कार्यालय से रोड शो शुरु होगा। वहीं म्याना के पास कांग्रेसी उनका जमकर स्वागत करेंगे। राहुल गांधी की न्याया यात्रा को लेकर बुधवार को गुना में आयोजित बैठक में अशोकनगर और शिवपुरी के भी कांग्रेसी शामिल हुए। न्याय यात्रा के संदर्भ में कांग्रेस नेताओं की बैठक लेने के बाद प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहाकि राहुल गांधी की न्याय यात्रा युवाओं, किसानों, बेरोजगारों के सवाल उठाने के लिए शुरु हुई है। पीएम मोदी ने साल 2014 में देश से जो वायदे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया गया है। बीते दो चुनावों में झूठे वायदे और जनता को गुमराह करने वाले मुद्दे सामने रखे गए, मूल बिंदुओं से ध्यान भटकाया गया। मध्यप्रदेश में कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जिक्र करते हुए जीतू पटवारी ने दावा किया कि कांग्रेस ग्वालियर-चंबल संभाग क्षेत्र में कम से कम 3 सीटें जीतेगी, जबकि पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस आमजन के मुद्दों और संविधान की रक्षा को बचाने के उद्देश्य से चुनाव समर में कूदने जा रही है। पटवारी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को गर्त पर ले जाने की कोशिश की गई है। बीते कुछ सालों में 17 राज्यों के भीतर विधायकों को दल-बदल कराया गया, यह लोकतंत्र के लिए ठीक संदेश नहीं है। पीएम ने न्यू इंडिया और अच्छे दिन लाने की बात कही थी, जिसमें वह नाकाम रहे। किसानों की आय दोगुना करने की बजाए उनपर लाठियां और गोलियां चलाई गईं। देश के हर घर में इस समय बेरोजगार मौजूद हैं। राहुल गांधी अपनी न्याय यात्रा के जरिए किसानों, बेरोजगारों और युवाओं की आवाज उठाने निकले हैं।