8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पछता रहा राहुल, सौदा तय कर ओडिशा से 2 लाख में लाया लड़की लेकिन फिर…

MP News: राजस्थान के सिमरानिया के एक एजेंट ने दो लाख रुपए लेकर झिरी निवासी राहुल जाटव (25) से ओडिशा की एक नाबालिग लड़की का सौदा तय कर दिया। यही नहीं लड़की को लिव-इन में रहने का एग्रीमेंट कराकर राहुल को सौंप दिया गया।

2 min read
Google source verification

गुना

image

Avantika Pandey

Apr 25, 2025

Bring a girl from Odisha for marriage

MP News :गुना जिले के फतेहगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में शादी कराने के नाम पर कई एजेंट जालसाजी कर लड़कियों की खरीद कर शादी कराने का झांसा दे रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला में फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के झिरी गांव में सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक राजस्थान के सिमरानिया के एक एजेंट ने दो लाख रुपए लेकर झिरी निवासी राहुल जाटव (25) से ओडिशा की एक नाबालिग लड़की का सौदा तय कर दिया। यही नहीं लड़की को लिव-इन(Live-in Agreement) में रहने का एग्रीमेंट कराकर राहुल को सौंप दिया गया।

ये भी पढें - मासूम को पत्थर से कुचला, आंखें फोड़ीं, टूटी चेहरे की हड्डियां और फिर मौत

शादी के नाम पर लड़की को लाया गया गुना

जानकारी मुताबिक, जिस लड़की को शादी(Marriage Scam) के नाम पर गुना लाया गया था, ओडिशा में उसके परिजन ने गुमशुदगी दर्ज करा दी। जिसकी जानकारी जुटा कर ओडिशा पुलिस 20 अप्रेल को गुना आई। दिनभर घटनाक्रम फतेहगढ़ थाने में चलता रहा। राहुल और लड़की के बयान दर्ज होने के बाद में ओडिशा पुलिस लड़की को ले गई। अब राहुल अपने साथ हुई धोखाधड़ी के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहा है।

लडक़ी के बयान पर एजेंट के खिलाफ होगी कार्रवाई

दरअसल, लडक़ी के परिजन ने पुलिस को शिकायत की कि उनकी लडक़ी लापता है। पुलिस ने तलाश शुरु की तो पता चला कि वह गुना जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के झिरी ग्राम में है। इधर, राहुल(Marriage Scam) भी गत 17 अप्रेल को फतेहगढ़ थाने में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस ने उसे बता दिया कि उस नाबालिग लडक़ी को लेने ओड़िशा पुलिस आ रही है, इसलिए वह खुद इस मामले में फंस सकता है। यह सुनकर राहुल डर गया और पुलिस केस होने के भय से उसने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। अब राहुल उस एजेंट की तलाश कर रहा है, जिसने उससे दो लाख रुपए लेकर लडक़ी उपलब्ध कराई थी। ओड़िशा पुलिस लडक़ी को अपने साथ लेकर चली गई है। अब लडक़ी के बयान के आधार पर वहां की पुलिस उस एजेंट के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी, जिसने उसे राहुल को बेचा था।

ये भी पढें - अब तबादले के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को देनी होगी ऑनलाइन अर्जी, होगा फायदा

पछता रहा राहुल

जानकारी के मुताबिक, झिरी निवासी राहुल जाटव (25) ने शादी कराने एजेंट से संपर्क किया। एजेंट ने 2 लाख रुपए लिए और लड़की बुलवा ली। गत 9 अप्रेल को एक वकील के माध्यम से राहुल और उस लड़की के बीच लिव-इन का शपथ-पत्र भी बना। एक हफ्ते बाद ही ओडिशा पुलिस आई और लड़की को लापता बताते हुए ले गई। अब राहुल पछता रहा है।

ओड़िशा पुलिस लडक़ी को ले गई

उक्त मामला ओड़िशा का है। वहां किसी नाबालिग लडक़ी की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। जिसकी विवेचना करते हुए ओड़िशा पुलिस लडक़ी को फतेहगढ़ थाना क्षेत्र से अपने साथ लेकर चली गई। इससे ज्यादा जानकारी हमारे पास नहीं है। -जयनारायण शर्मा, थाना प्रभारी, फतेहगढ़