. स्पेशल ओलंपिक लास एंजल अमेरिका में साइकिल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले रवि सुरारिया को प्रदेश सरकार ने विक्रम अवार्ड से सम्मानित किया है। इस आवार्ड के साथ उन्हें एक लाख रुपए नकद और शासकीय नौकरी सरकार द्वारा दी जाएगी। रवि सुरारिया के शहर में आने पर समाज सेवी ओएन शर्मा द्वारा विवेक कालोनी में उनका सम्मान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि स्पेशल ओलंपिक लांस एंजल अमेरिका में आयेाजित किया गया था, इस दौरान उन्होंने साइकिल प्रतियोगिता में एक हजार मीटर और पांच सौ मीटर में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। सुरारिया को विक्रम आवार्ड मिलने पर खेल संगठन और शहरवासियों ने उन्हें बधाई दी।