
Residents of RK Puram will not vote
गुना. एक ओर जहां प्रशासन वोटिंग बढ़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है और स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर शहर की एक कॉलोनी के रहवासियों ने विकास न होने से मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है।
रहवासियों ने कॉलोनी के बाहर ही मेन रोड पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार का बैनर बांध दिया है। मुख्य सड़क पर बैनर बंधा होने के बावजूद अभी तक प्रशासन की ओर से कोई भी कॉलोनी में लोगों से बात करने नहीं पहुंचा। रहवासियों ने बताया कि बैनर को लगाए हुए करीब 4-5 दिन हो गए हैं। बस्ती में करीब एक सैंकड़ा परिवार रहते हैं, जिन्होंने इस बार विधानसभा चुनावों में मतदान न करने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि बीजी रोड पर बसी आरके पुरम कॉलोनी सालों से अपने विकास की बाट जो रही है। रहवासियों का कहना है कि कालोनी 1985 में अस्तित्व में आई थी और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग से पास थी। इसके बावजूद आज तक कॉलोनी में न तो नालियां बनी न ही सड़क। पूरी बस्ती में कहीं भी नाली का निर्माण नहीं करवाया गया है। जिसके कारण जिला मुख्यालय की के नपा क्षेत्र में रहने के बावजूद उन्हें ग्रामीण क्षेत्र जैसा जीवन जीना पड़ रहा है। अब तो उनका सब्र भी टूटने लगा है। इसलिए अंत में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय कालोनी के रहवासियों द्वारा लिया गया है।
अवैध कॉलोनी की कर चुके हैं शिकायत
लोगों ने बताया कि कॉलोनी की समस्याओं को लेकर वे कई पर नगरपालिका से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि नपाध्यक्ष कहते हैं कि ये अवैध कॉलोनी है। पिछले महीने बताया गया था कि पार्क का टेंडर होकर वर्क आर्डर भी जारी हो चुका है, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ।
गंदगी के बीच जीने को मजबूर रहवासी
रहवासी यहां गंदगी में जीने को मजबूर हैं। नालियां न होने से गंदा पानी जगह-जगह फैला हुआ है। जहां मच्छर पनप रहे हैं। जिसके कारण लोगों को बीमार होने का खतरा ज्यादा है। कई घरों में लोग बीमार पड़े हैं। सड़क न होने से लोगों को ऊबड़-खाबड़ रास्तों से निकलना पड़ता है। इसकी वजह से परेशानी का सामना करने मजबूर हैं।
हमने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए इस विधानसभा चुनाव में वोट नहीं डालेंगे, हमने चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है।
-विवेक तोमर, रहवासी
हमारी लगातार अनदेखी की जा रही है। यहां हम गंदगी में जीने को मजबूर हैं। शिकायतों को सुना नहीं जा रहा है। कालोनी में विकास नहीं तो वोट नहीं। यह संदेश हम दे रहे हैं।
-अशोक नारायण शर्मा, रहवासी
Published on:
02 Nov 2018 06:04 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
