
नसबंदी फेल, दो बच्चों के बाद तीसरे ने भी जन्म लिया
गुना। नसबंदी फेल होने से नाराज एक महिला ने कलेक्टर को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उसने मुआवजे की मांग भी की है। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में ग्राम मुहरीकला तहसील एवं जिला गुना निवासी विमलेश कुशवाह ने शिकायत में बताया कि उसने 3 फरवरी 20 को जिला चिकित्सालय गुना में नसबंदी ऑपरेशन कराया था। उसके पहले से ही दो बच्चे थे, जिसके पश्चात ऑपरेशन कराया था। किंतु 4 मई 2021 को उसने एक और पुत्र को जन्म दिया। महिला ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि गरीबी की स्थिति होने के कारण मुझे आर्थिक सहायता दी जाए। इस मामले में कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. पी बुनकर को आर्थिक सहायता के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इधर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए द्वारा प्रति मंगलवार की भांति जनसुनवाई कक्ष कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई करते हुए आवेदकों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा गंभीर किस्म की शिकायतों पर समय-सीमा अंकित कर संबंधित विभाग को निश्चित समय अवधि में निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान जिपं सीईओ निलेश परीख, एडीएम विवेक रघुवंशी, प्रभारी एसडीएम वीरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर आरबी सिण्डोंस्कर तथा सोनम जैन, तहसीलदार लीना जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में पिंकी बाई सहरिया निवासी रूठियाई वार्ड क्रमांक 24 ने आवेदन दिया कि विमला बाई चंदेल ने रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया है। कलेक्टर ने तहसीलदार राघौगढ़ को समय सीमा देते हुए आवेदिका की समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। भार्गव कालोनी निवासी रिंकू कुशवाह ने बताया कि उनकी बिटिया काजल बीमार है। गंभीर बीमारी के कारण उसकी पढा़ई तथा इलाज में बाधा उत्पन्न हो रही है। इलाज में सर्जरी का खर्च एक लाख 30 हजार रुपए आ रहा है। कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ पी बुनकर का इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
नामांतरण तो किया लेकिन कम्यूटर में नहीं चढ़ाया
राघौगढ़ के मुरारी शर्मा ने आवेदन दिया कि तहसील कार्यालय राघौगढ़ में उनकी जमीन की नामांतरण के पश्चात कम्प्यूटर में नही चढ़ाया गया है। एक सर्वे का फोती नामांतरण नहीं किया गया है। कलेक्टर ने तहसीलदार राघौगढ़ को प्रकरण में कार्यवाही के लिए समय सीमा दी।
ग्राम बिलौनिया निवासी केशव यादव ने आवेदन दिया कि कैंसर की बीमारी से ग्रसित है। उन्होंने बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया है, किंतु तहसील में अभी तक कार्यवाही नही हुई। कलेक्टर ने गुना तहसीलदार को आगामी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
सड़कें खोदकर गायब हुई कंपनी
गुना नगर के वार्ड क्रमांक 2 निवासी राहुल शर्मा ने आवेदन दिया कि आईओसीएल कंपनी द्वारा सड़कों को खोद दिया है, रिपेयर नहीं कराई जा रही है। खुदी सड़कों में मेरी माताजी घायल हो रही हैं। कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही हेतु सीएमओ को समय सीमा देते हुए आवेदन अग्रेषित किया। ग्राम धरनावदा तहसील बमोरी निवासी शंकरलाल ओझा ने आवेदन दिया कि प्रार्थी के प्लाट पर हजारीलाल ओझा ने कब्जा कर लिया है। कलेक्टर ने प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए तहसीलदार बमोरी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
-
कुटीर मंजूर हुई थी रामूलाल को दे दी रामबाबू को
मातामूडरा निवासी रामूलाल ने आवेदन दिया कि मेरे नाम से कुटीर स्वीकृत हुुई थी। जो कि रामबाबू व्यक्ति को दे दी गयी है। कलेक्टर ने सीईओ जनपद आरोन को समय सीमा में आवेदक की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान पवन कुमार अहिरवार ने आवेदन दिया कि मैं चौधरी मोहल्ला वार्ड क्रमांक 12 में निवास करता हूं। नि:शक्तता के कारण मैं चल-फिर नहीं सकता। मेरी ट्रायसाइकिल खराब हो गयी है, जो कि वर्ष 2005 में ली थी। कलेक्टर ने पवन कुमार अहिरवार को तत्काल नई साइकिल स्वीकृत करने के निर्देश उप संचालक सामाजिक न्याय को दिए। जनसुनवाई के दौरान अधिकांश प्रकरण प्रधानमंत्री आवास, मकान तथा कृषि नुकसानी का मुआवजा तथा राजस्व संबंधी समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा विद्युत विभाग तथा अन्य विभागों से संबंधित भी आवेदन आए, जिनके निराकरण के लिए कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश दिए।
Published on:
29 Sept 2021 12:59 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
