26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विरोध प्रदर्शन का ऐसा तरीका, जिसने सभी का खींचा ध्यान

मानव श्रृंखला बनाकर जताया अनूठा विरोध

less than 1 minute read
Google source verification
विरोध प्रदर्शन का ऐसा तरीका, जिसने सभी का खींचा ध्यान

विरोध प्रदर्शन का ऐसा तरीका, जिसने सभी का खींचा ध्यान

गुना . इन दिनों हर तरफ विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है। सरकारी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी से लेकर पटवारी, रोजगार सहायक अलग-अलग तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। इसी बीच महिला बाल विकास के अधिकारी कर्मचारियों ने शनिवार को हनुमान चौराहा पर भव्य मानव श्रृंखला बनाकर अनूठा विरोध जताया। खास बात यह रही कि विरोध करने के इस तरीके ने सभी का अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन व महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों व सुपरवाइजर पर्यवेक्षकों ने हनुमान चौराहे पर मानव श्रृंखला बना कर अपनी बात रखी। मानस श्रृंखला में मौजूद महिलाएं लाल रंग की साड़ी पहने हुए थीं। जो सबसे आकर्षण केंद्र रही। रविवार को हड़ताल को 12 दिन हो चुके हैं। लगातार सभी केंद्रों में ताले लटकने से योजनाओं के क्रियान्वयन का काम प्रभावित हो रहा है।
विरोध प्रदर्शन से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन सीटू की परियोजनाओं में काम करने वाली सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने रेस्ट हाउस पर में बैठक की। सभा को संयुक्त मोर्चा के पवनजीत सिंह अरोरा परियोजना अधिकारी बमोरी व संयुक्त मोर्चा जिला अध्यक्ष ने संबोधित किया।
-