21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशासन व पुलिस विभाग में अदला-बदली, संदीप गए आरोन, सिद्धार्थ आए गुना

-झागर से चौहान को भेजा ऊमरी,अमित को सौंपी बजरंगगढ़ थाने की कमान तबादला नीति पर भारी पड़े कई अफसर जिले के कई विभागों की तबादला सूची अधर में लटकी

5 min read
Google source verification

गुना

image

Praveen Mishra

Sep 02, 2021

प्रशासन व पुलिस विभाग में अदला-बदली, संदीप गए आरोन, सिद्धार्थ आए गुना

प्रशासन व पुलिस विभाग में अदला-बदली, संदीप गए आरोन, सिद्धार्थ आए गुना

गुना। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले में पदस्थ अधिकारी व कर्मचारियों की अदला-बदली 31 अगस्त तक करने के निर्देश दिए थे। इसके चलते देर रात तक अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानांतरण की सूचियां जारी होती रहीं। इस अदला-बदली में गुना जिला काफी प्रभावित हुआ है। इस सबके बाद भी वे अधिकारी और कर्मचारी बच गए, जो पांच साल से अधिक समय से यहां जमे हुए हैं। राज्य शासन के अलावा कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने भी तहसीलदार,नायब तहसीलदार समेत कई राजस्व अधिकारियों की अदला-बदली कर दी है। वहीं पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने अपने गुना कार्यकाल का सबसे बड़ा बदलाव गुना पुलिस में किया है, कई थाना और चौकी प्रभारियों की अदला-बदली कर प्रधान आरक्षक तक का स्थानांतरण किया है। शिक्षा जैसे कई विभाग हैं जिनकी तबादला सूची अधर में लटक गई है। वहीं गुना रजिस्ट्रार कार्यालय में पदस्थ दोनों उप पंजीयक, टाउन कन्ट्री प्लानिंग में पदस्थ डीएस तोमर जैसे कई अधिकारी जो एक ही कुर्सी और एक ही जगह पांच साल से अधिक समय से जमे हुए हैं। उनको राज्य शासन, विभागों के मंत्री व विभागों के वरिष्ठ अफसर बदल नहीं पाए हैं।


तहसीलदारों की अदला-बदली
राज्य शासन के राजस्व विभाग ने अपने एक आदेश में गुना जिले के बमौरी तहसील में पदस्थ निर्मल राठौर को सागर, गौरीशंकर बेरवा को शिवपुरी से गुना, शुभम जैन को रायसेन से गुना, विजयपाल सिंह चौहान को गुना से खरगौन, सत्येन्द्र सिंह गुर्जर को गुना से शिवपुरी, प्रीति सिकरवार का गुना से सिंगरौली स्थानांतरण किया है।
संदीप गए आरोन, सिद्धार्थ आए गुना नगरीय
कलेक्टर ने अपने आदेश के तहत गुना नगरीय तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को तहसीलदार आरोन, सिद्धार्थ भूषण शर्मा प्रभारी तहसीलदार राघौगढ़ को प्रभारी तहसीलदार गुना नगरीय, सतेन्द्र सिंह गुर्जर प्रभारी तहसीलदार आरोन को प्रभारी तहसीलदार राघौगढ़ तहसील, उदय सिंह जाटव नायब तहसीलदार चांचौड़ा को नायब तहसीलदार राजस्व वृत्त उमरी तहसील गुना से राजस्व वृत्त रमड़ी तहसील चांचौड़ा, नायब तहसीलदार शैलजा मिश्रा को राजस्व वृत्त जामनेर तहसील मधुसूदनगढ़ से नायब तहसीलदार राजस्व वृत्त फतेहगढ़ तहसील बमौरी पदस्थ किया है।
कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने अपने दूसरे आदेश में दीपक साहू पटवारी तहसील कुंभराज को तहसील राघौगढ़ और गोविन्द प्रसाद श्रीवास्तव पटवारी तहसील कुंभराज को तहसील गुना में स्थानांतरित किया है। इसके अलावा 31 और पटवारियों की अदला-बदली की है। पटवारी सुनील कलावत को तहसील चांचौड़ा से तहसील गुना, सुरेन्द्र सिंह कछारे को चांचौड़ा से तहसील गुना, रजनी सोनी को चांचौड़ा से तहसील गुना, मनोज यादव को कुंभराज से तहसील गुना, योगेश खरे को कुंभराज से तहसील बमौरी, सुमन ओझा को तहसील आरोन से तहसील गुना, भगवत सिंह धाकड़ को तहसील आरोन से तहसील बमौरी, शिवेन्द्र रघुवंशी को बमौरी से तहसील गुना, रामजीलाल बरेला को बमौरी तहसील से कुंभराज तहसील, नरेन्द्र धाकड़ को तहसील बमौरी से राघौगढ़, किश्वर बानो को राघौगढ़ से तहसील गुना, दिनेश पटेलिया को गुना तहसील से बमौरी, महेन्द्र सिंह रघुवंशी को तहसील गुना से चांचौड़ा, महेश रघुवंशी को गुना तहसील से गुना तहसील नगरीय, सौरभ दुबे को तहसील मधुसूदनगढ़ से तहसील गुना, प्रशांत श्रीवास्तव को तहसील कुंभराज से तहसील आरोन, कृष्णपाल सिंह रघुवंशी को तहसील आरोन से तहसील चांचौड़ा, कपिल भार्गव को आरोन से तहसील गुना, कालूराम बंजारा को तहसील गुना से आरोन, विजय कुमार श्रीवास्तव को तहसील गुना से तहसील आरोन, भगत सिंह परिहार को तहसील गुना से तहसील चांचौड़ा भेजा है।
इसी क्रम में कलेक्टर ने पटवारी प्रीति मेर को तहसील गुना से तहसील आरोन, विवेक बघेल को तहसील गुना से तहसील चांचौड़ा, अनीता वशिष्ठ को तहसील गुना से तहसील राघौगढ़ और स्मृति शर्मा को तहसील गुना से राघौगढ़, हेमराज मीना को तहसील गुना से तहसील मधुसूदनगढ़, रचना मीना को तहसील गुना से तहसील चांचौड़ा, रामस्वरूप मीना को तहसील आरोन से तहसील गुना,, राजेश साहू को तहसील आरोन से तहसील गुना, राजेन्द्र शर्मा को तहसील राघौगढ़ से तहसील कुंभराज और कविता झा को तहसील गुना को तहसील आरोन स्थानांतरित कर भेजा है। इसी तरह सहायक ग्रेड-3 हुकुम सिंह पटेल को तहसील कुंभराज से तहसील चांचौड़ा और महेश कुमार जाटव सहायक ग्रेड-3 को तहसील चांचौड़ा से तहसील कुंभराज स्थानांतरित कर भेजा गया है।

पीएचई विभाग
राज्य शासन के पीएचई विभाग ने पीएचई संधारण उपखण्ड क्रमांक-2 लश्कर पूर्व में पदस्थ उपयंत्री सिविल प्रवीण दीक्षित को स्थानांतरित कर राघौगढ़ उपखण्ड पीएचई में भेजा है।
मीनाक्षी ने छोड़ा बीईओ पद, भदौरा पहुंचीं
बमौरी में बीईओ के रूप में कार्यरत मीनाक्षी सोनी का स्कूल शिक्षा विभाग ने स्थानांतरण कर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भदौरा गुना का प्राचार्य बनाया है।
शाक्यवार का भिंड तबादला
गुना नगर पालिका में पदस्थ हरीश बाबू शाक्यवार को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने स्थानांतरण कर प्रभारी कार्यपालन यंत्री बनाकर भिंड नगर पालिका परिषद भेजा है।
पुलिस विभाग में भी बड़ा बदलाव
पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने अपने एक आदेश में भागीरथ शाक्य को थाना कोतवाली से थाना प्रभारी बमौरी, अमित अग्रवाल सायबर सेल से थाना प्रभारी बजरंगगढ़, राजेन्द्र सिंह चौहान को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी मृगवास, चन्द्र प्रकाश दीक्षित थाना प्रभारी मृगवास को थाना आरोन,दीपक भदौरिया थाना प्रभारी बमौरी को थाना कैंट, अमृतलाल परिहार थाना प्रभारी बजरंगगढ़ को थाना विजयपुर, उप निरीक्षक प्रभात कटारे पुलिस लाइन गुना से थाना कैंट,उप निरीक्षक अरुण सिंह तोमर पुलिस लाइन गुना से थाना विजयपुर, कार्यवाहक उप निरीक्षक रामानंद पचौरी थाना धरनावदा को थाना म्याना, उप निरीक्षक विनय शर्मा को राघौगढ़ थाने से पुलिस लाइन गुना, उप निरीक्षक अशोक कुशवाह को म्याना थाने से पुलिस लाइन गुना, सहायक उप निरीक्षक तोरन सिंह को पुलिस लाइन गुना से थाना राघौगढ़, सउनि उत्तम सिंह कुशवाह का चौकी प्रभारी ऊमरी म्याना से थाना धरनावदा, सउनि सुरेश शर्मा को चौकी बीनागंज से थाना कैंट, सउनि राधेश्याम यादव को थाना जामनेर से पुलिस लाइन गुना, सउनि महेन्द्र सिंह को सहायता केन्द्र झागर प्रभारी से चौकी ऊमरी थाना म्याना, सउनि ईखर टोप्पो थाना जामनेर से पुलिस लाइन गुना, कार्यवाहक सउनि वीरेन्द्र यादव थाना म्याना से चांचौड़ा थाना भेजा है।
इसी तरह कार्यवाहक सउनि संतोष तिवारी को थाना कैंट से सहायता केन्द्र झागर धरनावदा, सउनि पवन शर्मा को थाना कैंट से थाना म्याना, सउनि भगवान सिंह यादव थाना सिरसी से थाना यातायात, कार्यवाहक सउनि बृजेन्द्र सेंगर थाना यातायात से थाना विजयपुर, सउनि श्यामलाल थाना कुंभराज से पुलिस लाइन गुना, प्रधान आरक्षक लाखन रघुवंशी कुंभराज थाने से थाना आरोन, प्रधान आरक्षक भारत सिंह को पुलिस लाइन गुना से चांचौड़ा, दीपक रघुवंशी राघौगढ़ से सिटी कोतवाली, शिवनंदन सिंह थाना मृगवास से थाना फतेहगढ़, शशि कपूर पुलिस लाइन गुना से विजयपुर, आनंद रघुवंशी मधुसूदनगढ़ से म्याना, दिनेश शर्मा आरोन से पुलिस लाइन गुना,पवन यादव पुलिस लाइन गुना से चौकी जंजाली, देवेन्द्र शर्मा पुलिस लाइन गुना से थाना आरोन, रणवीर गौर जिला विशेष शाखा से थाना विजयपुर, राजेन्द्र सेलर थाना फतेहगढ़ से थाना बजरंगगढ़, चिरोंजी लाल पुलिस लाइन गुना से थाना विजयपुर, चिरोंजी लाल पुलिस लाइन गुना से थाना विजयपुर, सुजीत सिकरवार थाना मधुसूदन
गढ़ से थाना कैंट, बादशाह तोमर थाना म्याना से पुलिस लाइन गुना, भंवर सिंह म्याना से पुलिस लाइन, महेन्द्र पाल मधुसूदनगढ़ से विजयपुर, महावीर सिंह यातायात से पुलिस लाइन, हरवीर सिंह यातायात से पुलिस लाइन, राजेश रघुवंशी यातायात से पुलिस लाइन, मोकम सिंह यातायात से पुलिस लाइन, शिशुपाल सिंह यातायात से पुलिस लाइन, आनंद जाटव कार्यवाहक प्रधान आरक्षक को यातायात से पुलिस लाइन गुना भेजा है।
इसी तरह एसपी मिश्रा ने आरक्षकों की अदला-बदली की है। जिसमें संजय जाट को बमौरी से बजरंगगढ़, पुष्पेन्द्र तोमर को बमौरी से बजरंगगढ़, रवि गुर्जर बमौरी से बजरंगगढ़, रवि ओझा बजरंगगढ़ से पुलिस लाइन, रानू रघुवंशी सिटी कोतवाली से कैंट, अभिषेक बोहरे मधुसूदनगढ़ से सिटी कोतवाली, सुभाष यादव फतेहगढ़ से यातायात, रविन्द्र सिकरवार पुलिस लाइन गुना से सिटी कोतवाली, रविन्द्र श्रीवास्तव पुलिस लाइन से थाना म्याना, अंकिता भदौरिया चौकी ऊमरी थाना म्याना से महिला पुलिस थाना, नरेन्द्र रावत यातायात से पुलिस लाइन, सौरभ शर्मा यातायात से पुलिस लाइन, मनोज कश्यप को पुलिस लाइन से मधुसूदनगढ़, कैलाश मोगिया पुलिस लाइन से मधुसूदनगढ़, अभिनंदन पुलिस लाइन से यातायात थाना, परमजीत सोढ़ी पुलिस लाइन से यातायात, शुभम परिहार पुलिस लाइन गुना से यातायात और बड़े राजा सिंह को पुलिस लाइन गुना से यातायात थाने में पदस्थ किया है।