
नहीं रुक रहा सूदखोरों का खूनी खेल, एक और ने गंवाई जान
गुना. गुना शहर हो या गांव। हर जगह सूदखोर अधिक ब्याज पर पैसा देकर जनता को लूटने में लगे हुए हैं। इनका मूल पैसा और ब्याज राशि न मिलने पर उसकी संपत्ति, खेती और वाहन तक हथिया चुके हैं। इन सूदखोरों की प्रताड़ना की वजह से लोग इतने परेशान हैं कि अपनी जान तक दे रहे हैं। मूल राशि देने के बाद भी उसके जमा चेक तक वापस नहीं कर रहे हैं, बल्कि वो चेक कोर्ट में लगा दिए। इसकी वजह ये है कि गुना शहर और ग्रामीण में साहूकारी का धंधा बगैर लाइसेंस के तेजी से चल रहा है।
बीते चार-पांच साल में देखा जाए तो आठ से दस लोग इन साहूकारों की प्रताड़ना से त्रस्त होकर अपनी जान तक दे चुके हैं, जिनके परिजन संबंधित साहूकारों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए प्रयास करते रहे, लेकिन उनको कोई सुनवाई नहीं हुई। हाल ही में कुंभराज के गिर्राज साहू ने ऐसे साहूकारों की प्रताड़ना से त्रस्त होकर अपनी जान गंवा दीं। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने कुछ साहूकारों के नामों का उल्लेख किया है। इन सूदखोरों की प्रताड़ना से परेशान लोग आवेदन के जरिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, इसके बाद भी सूदखोरों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
केस -1
हरिनंदन कॉलोनी घोसीपुरा गुना कॉलोनी निवासी राहुल जाटव जो एक्सिस बैंक में प्राइवेट गार्ड के रूप में नौकरी करता है उसने गुना शहर के साहूकार प्रेमनारायण धाकड़ से दस हजार रुपए दस प्रतिशत ब्याज की दर से उधार लिए थे। इसके बदले में एक्सिस बैंक का ब्लैंक उसने साहूकार को दिया था, हर माह एक हजार रुपए ब्याज देता रहा। इसके बाद भी मुझे साहूकार ने मुझे साठ हजार रुपए का भुगतान करने का नोटिस दिलाया है, जबकि मैं उधारी में लिया पूरा पैसा दे चुका हूं।
केस-2
शिव कॉलोनी निवासी कल्याण लोधी ने साहूकार प्रेमनारायण से सन् 2012-13 में बीस हजार रुपए पांच प्रतिशत प्रतिमाह की दर से उधार लिए थे। इसके बदले में साहूकार को दो ब्लैंक चेक ओरियेन्टल बैंक ऑफ कामर्स एवं सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के दिए थे। हर महीने पांच प्रतिशत ब्याज की दर से हर माह ब्याज की किरुत जमा की। इसके बाद भी बगैर सूचना दिए साहूकार ने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एक लाख रुपए भरकर चेक कोर्ट में लगा दिया। जिसमें उसे सजा भी हो चुकी है। कल्याण का आरोप है कि साहूकार प्रेमनारायण ने कहा कि दो लाख बीस हजार रुपए का भुगतान कर दो और दोनों चेक वापस ले लो।
गुना में भी मकड़जाल
सूत्रों ने बताया कि गुना शहर और ग्रामीण में एक सैकड़ा से अधिक साहूकार हैं जो दस प्रतिशत से बीस प्रतिशत तक ब्याज वसूल रहे हैं। इनकी प्रताड़ना से त्रस्त होकर आठ-दस लोग आत्महत्या कर चुके हैं।
ये है नियम
मध्यप्रदेश साहूकार अधिनियम 1934 के अंतर्गत साहूकारी करने से पूर्व रजिस्ट्रेशन कराना होगा। किसी साहूकार द्वारा उधारों पर पन्द्रह प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज की दर से अधिक ब्याज नहीं लेगा।
इन पर दर्ज कराए केस
रामजीवन धाकड़, विजय सिंह रघुवंशी, तीरथ सिंह यादव, सुल्तान सिंह यादव, अरविन्द यादव, सतीश सेलर, रमेश कुशवाह, संजीव राजपूत, संजू सेन, भूरा सिंह अहिरवार, दीनदयाल मीना, देवेन्द्र सिंह राजपूत, बृजेश धाकड़।
-
कुंभराज का ये है मामला
कुंभराज निवासी युवा गिर्राज साहू ने लॉक डाउन में टेन्ट की दुकान खोलने के लिए यहां के सूदखोरों से उधारी में पैसा लिया था, इस राशि को वह दे चुका, इसके बाद भी ब्याज समेत मूल राशि मांगने का दबाब बनाया जाता रहा। जबकि गिर्राज साहू का कहना था कि मैं आपका एक-एक पैसा ब्याज समेत दे चुका है, फिर ब्याज और राशि क्यों मांग रहे हो। बीते रोज खटकिया और बरखेड़ा की तरफ गया था। इससे त्रस्त होकर उसने बीती रात को राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपनी बाइक साइड में खड़ी कर भारी वाहन से टकराकर अपनी जान दे दी। 34 वर्ष के गिर्राज की शादी हो गई थी उसके बच्चे भी हैं। उसके पास से एक सुसाइड नोट कुंभराज थाना प्रभारी के नाम लिखा है जिसमें उसने अपनी मौत के जिम्मेदार के रूप में सूदखोर गोपाल पुत्र रघुवीर मीना निवासी ईटखेड़ी, डब्बू मीना निवासी माढ़ाखेड़ा, जसमन मीना के अलावा और भी नाम लिखे हैं। गिर्राज साहू की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार नहीं किया, उनकी मांग थी कि सूदखोरों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करे। इस संबंध में जब गिर्राज के चाचा मोहन साहू से पूछा गया तो उनका कहना था कि पुलिस को आवेदन दे दिया है। जिस पर बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Published on:
24 Feb 2023 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
