18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क की असंतुलित ऊंचाई व खुली नाली बनी परेशानी का सबब

पुलिया पर भी नहीं बनाई बाउंड्रीवॉलरेलवे स्टेशन से घोसीपुरा मार्ग में नहीं है स्ट्रीट लाइट

2 min read
Google source verification
news

सड़क की असंतुलित ऊंचाई व खुली नाली बनी परेशानी का सबब

गुना. रेलवे स्टेशन से घोसीपुरा की ओर जाने वाला मार्ग बीते काफी समय से लोगों के लिए परेशानी व दुर्घटना का सबब बना हुआ है। क्योंकि इस मार्ग में बनाई गई सीसी सड़क की ऊंचाई नाली से काफी ज्यादा है। साथ ही नाली को कवर्ड भी नहीं किया गया है। पूरे रास्ते में स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगाई गई है। रास्ते में पडऩे वाली पुलिया की बाउंड्रीवॉल नहीं की गई है। यही सब कारण वाहन चालकों व पैदल राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैे। लेकिन आज तक इस मार्ग को ठीक करने की जेहमत नगर पालिका ने नहीं उठाई है।


जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन से घोसीपुरा की ओर जाने वाले मार्ग में आमजन की सुविधा के लिए लाखों रुपए खर्च कर सीसी सड़क व नाली बनाई गई थी। लेकिन इस निर्माण कार्य में निर्धारित मापदंडों व आमजन की सुविधा का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा गया। यही कारण है कि निर्माण के बाद से ही वाहन चालक व सड़क किनारे रहने वाले लोग मुसीबत झेलने को विवश हैं। रेलवे स्टेडियम के सामने सड़क किनारे वर्षों से झोंपड़ी बनाकर रह रहे परिवार बारिश के दिनों में जहां पानी भरने की विकट समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं मार्ग में आगे पूरे रास्ते में कहीं भी नाली को कवर्ड नहीं किया गया है। यही नहीं सीसी सड़क व नाली के बीच काफी अंतर है। जो वाहन चालकों के लिए गंभीर दुर्घटना का कारण बन रहा है।

news " src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/05/06/img_20190501_145322_4529048-m.jpg">

न स्ट्रीट लाइट न बाउंड्री वॉल
रेलवे स्टेशन से घोसीपुरा की ओर जाने वाला मार्ग इसलिए भी महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसे अधिकांश लोग शार्टकट के रूप में भी इस्तेमाल करते हैंं। यह मार्ग कलेक्ट्रेट से सीधे रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने में मददगार है। लेकिन इस रास्ते में स्ट्रीट लाइट न होने से रात में वाहन चालकों को परेशानी आती है। वहीं रास्ते में पडऩे वाली पुलिया पर बाउंड्रीवॉल न होने से भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

इनका कहना है
घोसीपुरा-रेलवे स्टेशन मार्ग बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह लोगों को हनुमान चौराहा या कलेक्टे्रेट मार्ग से सीधे रेलवे स्टेशन पहुंचा देता है। रास्ते में ज्यादा टे्रेफिक का भी सामना नहीं करना पड़ता है। इसलिए ज्यादातर लोग इसी रास्ते का उपयोग करते हैं। लेकिन खुली नाली व रोड की ज्यादा ऊंचाई होने की वजह से हमेशा दुर्घटना का डर रहता है। रात में बिना बाउंड्रीवॉल की पुलिया पर सबसे ज्यादा खतरा रहता है।
टिंकू ओझा, वार्डवासी