
3 साल की बच्ची के साथ परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत
गुना. मध्यप्रदेश में कार डिवाइडर से टकराने से मुरैना के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना गुना जिले के बीनागंज में देर रात हुई. इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. दो मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए तुरंत ही बीनागंज अस्पताल और एक मृतक को जिला अस्पताल भेज दिया गया.
इस एक्सीडेंट में एक 3 साल की बच्ची की भी मौत हुई है. जानकारी के अनुसार मुरैना के सबलगढ़ के एक परिवार के 7 सदस्य मुरैना जा रहे थे. शाजापुर से निकलने के बाद देर रात उनकी कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई. नेशनल हाईवे पर बरखेड़ा के पास रात लगभग 3 बजे यह हादसा हुआ.
भयानक हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. मौके पर ही 3 लोगों ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर NHAI की एम्बुलेंस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इधर मुरैना में उनके परिवार वालों को भी सूचना दी गयी है. जिला अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत भी खराब थी. उनमें कोई भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं था.
Published on:
03 Nov 2021 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
