
चुनाव आयोग सख्त एसपी के बाद अब यहां गिर सकती है गाज
गुना जावेद खान की रिपोर्ट....
राजगढ़ एसपी के हटने के बाद अब 26 वीं विस बल गुना के कमांडेंट रघुवीर सिंह मीना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। ये उनका गृह जिला है और पत्नि ममता मीना भाजपा से चाचौड़ा की विधायक हैं। शिकायत के बाद प्रशासन ने चुनाव आयोग को जानकारी भी भेज दी है।?
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने भिंड सांसद भागीरथ प्रसाद की आईपीएस बेटी राजगढ़ एसपी सिमाला प्रसाद को हटा दिया है। उसके बाद से रघुवीर सिंह मीना को लेकर चर्चाएं हो रही हैं।
भाजपा की तेज तर्रार विधायक ममता मीना के पति होने के साथ ही उनका निवास भी चाचौड़ा विधानसभा के ग्राम अजगरी में ही है। वे पूर्व में भी यहां कमांडेंट रह चुके हैं। जिसके कारण चुनावों में उनकी निष्ठा पर भी सवाल उठ सकते हैं।
प्रशासन से हुई है शिकायत....
कमांडेंट को लेकर एक शिकायत भी जिला प्रशासन के पास पहुंच चुकी है। जिसकी जानकारी प्रशासन ने निर्वाचन आयोग को भेजी है। निर्वाचन आयोग ने कमांडेट के संबंध में जानकारी भी ली है।
ऐसे में कभी भी उन पर गाज गिर सकती है और उन्हें गुना जिले से अन्य जगह भेजा सकता है। उल्लेखनीय है कि ममता मीना इस बार भी चाचौड़ा से अपनी उम्मीदवारी जता रही हैं।
इनका कहना है...
हमारे पास एक आपत्ति आई है, जिसे हमने निर्वाचन आयोग को भेज दिया है। आयोग ने उनकी जानकारी भी ली है।
विजय दत्ता, कलेक्टर गुना।
3 दिन पहले इनका किया था ट्रांसपर....
गौरतलब है कि राजगढ़ पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद का 3 दिन पहले अस्थाई रूप से ट्रांसपर कर दिया गया है। उनकी जगह सेनानी 7वीं बटालियन भोपाल मे पदस्थ प्रशांत खरे को नया एसपी बनाया गया है।
सिमला प्रसाद भिण्ड से भाजपा सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद की बेटी हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आचार सहिंता के चलते सिमाला प्रसाद का ट्रांसपर किया गया है। सिमाला प्रसाद की नई पदस्थापना पीएचक्यू में की गई है। लोगों का मानना है कि इस बार चुनाव आयोग सक्त है और किसी तरह की कोई परेशानियों का सामना न करना पडे इसके लिए चुनाव आयोग की नजर सब पर है।
Published on:
20 Oct 2018 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
