गुना। बिजली हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुकी है और देश में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है, पूर्ति न होने पर आंदोलन भी होते रहते हैं। देश की जनता को किस प्रकार से 24 घंटे सस्ती बिजली उपलब्ध हो और देेश में बढ़ती बिजली की मांग को कैसे जल्द पूरा किया जाए।
इस उद्देश्य से न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन आफ इंडिया द्वारा देश भर में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एक कार्यक्रम गांधी वाकेशनल कॉलेज में बच्चों परमाणु ऊर्जा से संबंधित जानकारी दी और इससे संबंधित कार्टून फिल्म एक था बुधिया दिखाई गई व फिल्म की डीवीडी और कॉमिक प्रदान की गई। इसके अलावा यह कार्यक्रम शासकीय जिला पुस्तकालय मेंभी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे संदीप पाल ने बताया कि किसी भी देश की तरक्की में बिजली का एक अहम योगदान होता है। लेकिन भारत में बिजली की मांग लगातार बढ़ती जा रही है और इसे पूरा करना केंद्र और राज्य दोनों के लिए चुनौती साबित हो रहा है।