
भीमेश्वरी माता मंदिर में अब टोकन सिस्टम से होंगे दर्शन
गुरुग्राम. धर्मनगरी बेरी स्थित भीमेश्वरी माता मंदिर में सोमवार को नवरात्र के दूसरे दिन माता के दर्शन के लिए प्रशासन द्वारा शुरू किऐ गए टोकन सिस्टम का लाभ उठाते हुए हजारों श्रद्धालुओं ने टोकन लेकर माता के दर्शन करते हुए पूजा अर्चना की। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के निर्देश अनुसार देवी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को कम समय में बिना किसी परेशानी के माता के दर्शन हो सकें,इसके लिए टोकन प्रणाली की शुरुआत की गई है। प्रथम और द्वितीय नवरात्रे को लगभग 10 हजार 739 श्रद्धालुओं ने टोकन प्राप्त कर कतारबद्ध होकर माता के दर्शन किए। टोकन के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है, यह श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क है।
पहले नवरात्र से ही शुरू होता है श्रद्धालुओं का आगमन
उल्लेखनीय है कि बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मन्दिर में प्रथम नवरात्र से ही श्रद्धालुओं का माता दर्शन के लिए आगमन शुरू हो जाता है। एसडीएम रविंद्र मलिक ने बताया कि कहा कि उपमंडल प्रशासन डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के कुशल मार्गदर्शन में मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को जरूरी सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कृतसंकल्प है,ताकि श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए किसी प्रकार की परेशानी ना हो सके। उन्होंने बताया कि इस बार 20 से 22 अक्टूबर तक माता भीमेश्वरी देवी का मेला लगेगा। नवरात्र मेला के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।
टोकन के लिए बस स्टैंड के समीप काउंटर स्थापित
एसडीएम ने बताया कि प्रथम नवरात्र से ही टोकन प्रणाली की सुविधा श्रद्धालुओं को प्रदान की जा रही है। वर्तमान में बेरी बस स्टेंड के समीप काऊंटर स्थापित किया गया है। मेला में छठ,सप्तमी और अष्टमी के दिन मां भीमेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है,आसानी से माता के दर्शन हो सकें इसके लिए टोकन प्रणाली की शुरुआत की गई है। उन्होंने दोहराया कि देवी मेला में श्रद्धालुओं को हर जरूरी सुविधाएं प्रदान करना प्रशासन का पहला कार्य है। माता भीमेश्वरी देवी दर्शन के आने वाले श्रद्धालु टोकन लेकर माता के दर्शन कर सकते हैं। जरूरत अनुसार काऊंटरों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से मेला परिसर के समीप बने काउंटरों से टोकन लेकर दर्शन करने का आह्वान किया है।
Published on:
25 Oct 2023 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allगुडगाँव
हरियाणा
ट्रेंडिंग
