
oronavirus
गुरुग्राम। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का अभिन्न अंग और साइबर सिटी के नाम से मशहूर हरियाणा का शहर गुरुग्राम कोरोनावायरस की दृष्टि से लगातार संवेदनशील बना हुआ है। बुधवार को गुरुग्राम में कोरोना के 117 नए मामलों की पुष्टि की गई है। अब तक कुल 565 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल जिले में 446 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
नए मामले
नए मामलों में खांडा निवासी दंपती, बड़ी निवासी दंपती व उनके दो बेटे, गन्नौर के अशोक नगर में चार, कोट मोहल्ला, मोहल्ला कलां, रेलवे सी ब्लॉक, चौहान जोशी, सेक्टर-56, नंदवानी नगर, बसीवां मील, अहमुदपुर, शांति विहार, टक्शन हाइट कुंडली, राजेंद्र नगर में चार, गांव चटिया, जठेड़ी में दो महिला, कुंडली, सेक्टर-12 में दंपती व एक अन्य, सेक्टर-15, जनता कॉलोनी, खेवड़ा, दिल्ली कैंप, बहालगढ़ और सोनीपत के अलग-अलग क्षेत्रों के निवासी शामिल हैं।
हरियाणा में कुल कोरोना संक्रमित 11520
हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या अभी तक 11,520 हो चुकी है जबकि 6,498 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 4,844 मरीजों का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है इसके अलावा 178 लोगों की मौत कोरोना के संक्रमण से हो चुकी है। बुधवार को 495 मामले मिले हैं। नौ लोगों की मौत भी बुधवार को ही हुई है।
Updated on:
24 Jun 2020 08:59 pm
Published on:
24 Jun 2020 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allगुडगाँव
हरियाणा
ट्रेंडिंग
