20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा चलाएगा इलेक्ट्रिक बसें.. पहले इन दो शहरों से शुरू होगी सेवा

सरकार का दावा है कि नए साल पर हरियाणा में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
हरियाणा चलाएगा इलेक्ट्रिक बसें.. पहले इन दो शहरों से शुरू होगी सेवा

हरियाणा चलाएगा इलेक्ट्रिक बसें.. पहले इन दो शहरों से शुरू होगी सेवा

हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि वह अपने शहरों में अब इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा। ये शुरुआत नए साल से देखने को मिल सकती है। हरियाणा सरकार ने ये फैसला ट्रैफिक और प्रदूषण को देखकर लिया है। सरकार का दावा है कि नए साल पर हरियाणा में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। प्रदेश में 375 बसें खरीदी जाएंगी। पहली बस यमुनानगर और पानीपत से चलेगी। परिवहन मंत्री मूलचंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश के परिवहन बेड़े में बसों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है और जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें भी लाई जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
हाल ही में हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई हाई पावर परचेज कमेटी (एचपीसीसी) की बैठक में रोडवेज में 375 इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने की मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा आवश्यकतानुसार सामान खरीदने के लिए विभिन्न विभागों को करोड़ों रुपये स्वीकृत किये गये हैं. इसके अलावा हरियाणा रोडवेज के बेड़े में नई बसें भी शामिल की जा रही हैं। हरियाणा लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रहा है, इसलिए इलेक्ट्रिक वाहनों को पहली सार्वजनिक परिवहन सुविधा में शामिल किया गया है। इसलिए अब हरियाणा रोडवेज को अपने बेड़े में 375 इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने की मंजूरी मिल गई है।
गुरुग्राम- फरीदाबाद के लिए 100 अतिरिक्त बसें
प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि नए साल से प्रदेश की सडक़ों पर इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए 375 बसों की खरीद प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। इनके अलावा गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए 100 अतिरिक्त बसें भी खरीदी जाएंगी। इसकी डिमांड केंद्र सरकार को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले पानीपत और यमुनानगर जिलों में इलेक्ट्रिक बसों के संचालकों को हरी झंडी दी जाएगी।