
rapido taxi service in gurgaon
गुडग़ांव। साइबर सिटी में जाम की समस्या के कारण रोजाना अपने आफिस में देरी से पहुंचने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब उनकी गाडिय़ां या टैक्सियां जाम मेंं नहीं फंसेगी क्योंकि दैनिक यात्रियों के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर रैपिडो बाइक टैक्सी हर समय उपलब्ध रहेगी।
बैगलरू की कंपनी रैपिडो के संस्थापक पवन कुमार तथा सह-संस्थापक अरविंदर संका ने बाइक टैक्सी के संचालन की घोषणा करते हुए बताया कि बैंगलरू में सफल संचालन के बाद रविवार से गुडग़ांव में 50 बाइक टैक्सी शुरू की गई हैं। जिन्हें लोग घर बैठे रैपिडो मोबाइल एप के माध्यम से भी बुक करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि गुडग़ांव जैसे व्यस्त शहरों में 60 प्रतिशत लोग रोजाना जाम के कारण अपने दफ्तर अथवा अन्य कामकाज पर देरी से पहुंचते हैं। जिस कारण उनका अपने वरिष्ठ साथियों तथा सहयोगियों के साथ अक्सर झगड़ा होता है। कोई भी व्यक्ति अपनी दैनिक योजना के अनुसार अगर सुबह काम पर समय अनुसार पहुंचेगा तो उसका पूरा दिन अच्छा निकलेगा। ऐसे में बाइक टैक्सी सबसे कारगर सिद्ध हो सकती है।
उन्होंने बताया कि रैपिडो की बाइक टैक्सी को गुडग़ांव शहर के चिन्हित स्थानों पर तैनात करने की बजाए अलग-अलग भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तैनात किया गया है। आगामी दो माह में बाइक टैक्सी की संख्या को बढ़ाकर 500 किए जाने की घोषणा करते हुए अरविंद संका ने बताया कि गुडग़ांव जैसे शहरों में तेजी से बढ़ रही चार पहिया वाहनों की संख्या, वाहनों की संख्या के मुकाबले सडक़ों की कम चौड़ाई के चलते जहां बाइक टैक्सी की भूमिका अहम हो जाती है वहीं बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के साधन पैदा करने में भी अहम भूमिका निभाएगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
