
फोटो...गुरुग्राम में झुग्गियों में लगी आग से फैला धुआं।,फोटो...गुरुग्राम में झुग्गियों में लगी आग से फैला धुआं।,फोटो...गुरुग्राम में झुग्गियों में लगी आग से फैला धुआं।
झुग्गियां, ट्रक व दो बाइक राख, एक की मौत
सेक्टर-37 में कचरे के गोदाम में आग से दर्जनों झुग्गियां, ट्रक व दो बाइक राख हो गई। दमकल कर्मचारियों को आग पर काबू के लिए मशक्कत करनी पड़ी। दिनभर आसमान में गुबार छाया रहा। ऐसे में गुरुग्राम की ऊंची इमारतों के आसपास तक धुआं होने से वहां वातावरण प्रदूषित रहा और इमारतों में लोगों को घुटन का सामना करना पड़ा।
कबाड़ के गोदाम और झुग्गियों में आग
दोपहर पौने दो बजे सेक्टर-37 डी में कबाड़ के गोदाम और झुग्गियों में भीषण आग लग गई। धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। शहर के कई केंद्रों से 18 गाडिय़ां आग बुझाने भेजी। धुएं और आग से बसई रोड पर आवाजाही प्रभावित हुई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
अग्निशमन विभाग के उप निदेशक (तकनीकी) गुलशन कालरा ने बताया कि पौने दो बजे आग की सूचना मिली। सेक्टर 37 दमकल केंद्र, भीमनगर और सेक्टर 29 दमकल केंद्र से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां रवाना की।
तीन एकड़ में फैली आग
बसई रोड के नजदीक सेक्टर में लगभग तीन एकड़ में झुग्गियां और कबाड़ का गोदाम था। 15-20 झुग्गियां जल गई। झुग्गियों में रखे सिलेंडर फटने लगे। आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
इधर, एसी कंप्रेशर फटने से चपेट में आया मैकेनिक
पटौदी चौक के पास मनोहर नगर की गली 26 के मकान 84 में एसी का कंप्रेशर फटने से आग लग गई। घर में मौजूद एसी मैकेनिक 45 वर्षीय संजय हसीजा आग में जिंदा जल गया। दो दमकल को आग पर काबू पाने में करीब एक घंटा लगा। बाद में घर से शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
Published on:
02 Apr 2022 12:53 am
बड़ी खबरें
View Allगुडगाँव
हरियाणा
ट्रेंडिंग
