
anil vij
गुरुग्राम। हरियाणा में अब अपराधियों की खैर नहीं। अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की देखरेख में सीएम फ्लाइंग की तर्ज पर होम मिनिस्टर स्क्वायड (एचएम स्क्वायड) बनाई जाएगी, जो हरियाणा में होने वाले संगीन अपराधों और किसी भी तरह के माफिया के खिलाफ काम करेगी। ये होम मिनिस्टर स्क्वायड सीधा गृहमंत्री अनिल विज को रिपोर्ट करेगी।
यह भी पढ़ें
आदेश जारी
हरियाणा में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अब गृह मंत्री अनिल विज एक और बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। प्रदेश में सीएम फ़्लाइंग की तर्ज पर अब एचएम स्क्वायड बनाया जायेगा। जिसके गठन के आदेश खुद गृह मंत्री अनिल विज ने दे दिए हैं।
इन पर कसेगा शिकंजा
आज गृह मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि संगीन अपराधों के साथ साथ जो भी बड़े बड़े केस है, माफिया है, लैंड माफिया, बजरी माफिया, शराब माफिया या फिर संगठित अपराध हैं, उन सभी पर नकेल कसने के लिए ये स्क्वायड बनाया जा रहा है। रिपोर्टिंग सीधे मुझे की जाएगी।
Published on:
27 Sept 2020 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allगुडगाँव
हरियाणा
ट्रेंडिंग
