13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा में खुलेंगे 67 नए मॉडल संस्कृति स्कूल, इन 18 जिलों में से होगी शुरूआत

हरियाणा सरकार की ओर से शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है। इसी दिशा में 67 और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को मॉडल संस्कृति का दर्जा मिलेगा।

2 min read
Google source verification
education

,

गुरुग्राम. हरियाणा सरकार की ओर से शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है। इसी दिशा में 67 और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को मॉडल संस्कृति का दर्जा मिलेगा। जिसमें करनाल जिले के भी छह स्कूल शामिल हैं। नई जारी सूची में प्रत्येक खंड से एक-एक स्कूल लिया गया है। इन नए स्कूलों को भी सीबीएसई से मान्यता दिलाई जा सकती है। उम्मीद है कि 2024 में शुरू होने वाले नए सत्र में यह स्कूल सीबीएसई होंगे।
संस्कृति स्कूलों की कुल संख्या 205
अब प्रदेश में मॉडल संस्कृति स्कूलों की कुल संख्या 205 हो गई है। 138 स्कूल पहले से चल रहे हैं। सरकार ने संस्कृति मॉडल स्कूलों की संख्या बढ़ाकर 500 करने का निर्णय लिया है। इन सभी स्कूलों की संबद्धता सीबीएसई के साथ है।
स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक ने दी जानकारी
सरकारी स्कूलों में कार्यरत स्टाफ को ही इंटरव्यू के जरिये इन स्कूलों में तैनात किया जाता है। सरकार ने नये संस्कृति मॉडल स्कूलों की घोषणा को लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को हिदायतें जारी की हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ़ अंशज सिंह की ओर से इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं। हिसार जिले में सर्वाधिक 6 नये संस्कृति मॉडल स्कूल स्थापित होंगे। वहीं, फरीदाबाद, फतेहाबाद, झज्जर और सिरसा के हिस्से एक-एक ही स्कूल आया है।
ये संस्कृत स्कूल शामिल
गुरुग्राम में बने 4 संस्कृत मॉडल स्कूलों में जमालपुर, अर्जुन नगर, भौरा कलां और बादशाहपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। इसी तरह से सरकार ने हिसार जिला के छह, झज्जर के एक (हसनुपर), जींद के पांच, कैथल के दो, महेंद्रगढ़ के चार, पलवल के तीन, पानीपत के दो, रेवाड़ी के पांच, रोहतक के चार, सिरसा के एक (नाथूश्री चौपटा), सोनीपत के पांच तथा यमुनानगर के तीन सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को संस्कृति मॉडल स्कूल का दर्जा दिया है।
स्कूलों में बढ़ेगा इंफ्रास्ट्रक्चर
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड ने राज्य में छात्रों की शिक्षा, बुनियादी ढांचे और समग्र कल्याण की गुणवत्ता में सुधार समावेशिता, कौशल विकास और नवाचार पर बल देने के लिए 201,346.71 लाख रुपये आवंटित किए हैं। मुख्य सचिव ने बृहस्पतिवार को यहां हरियाणा समग्र शिक्षा की चौथी कार्यकारी समिति की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भारत सरकार के मंत्रालय द्वारा परिभाषित 7 कार्य क्षेत्रों में प्रदर्शन के आधार पर हरियाणा के 3,893 स्कूलों का चयन किया है।
अंबाला के जनसुई और साहा स्थित जीएसएसएस को अपग्रेड करके संस्कृति मॉडल स्कूल बनाया है। इसी तरह भिवानी जिलों में 5 नये संस्कृति मॉडल स्कूल मंजूर हुए हैं। इनमें लोहारू का जीजीएसएसएस, मुंढाल खुर्द का जीएसएसएस, देवराला, बेहरा और दुल्हेड़ी का जीएसएसएस शामिल हैं। दादरी के सांवड़ और झोंझू कलां के स्कूल को अपग्रेड करके संस्कृति मॉडल स्कूल बनाया है। फरीदाबाद में बल्लबगढ़ के जीबीएसएसएस तथा फतेहाबाद में नागपुर के जीएसएसएस स्कूल को अपग्रेड किया है।