गुडग़ांव। भारत में नए मेडिकल हब के रूप में स्थापित हो चुके साइबर सिटी गुडग़ांव के एक चिकित्सक ने राजस्थान के एक नौजवान का सफलतापूर्वक स्टेम सेल प्रत्यारोपण करके उसे नया जीवन दिया है। इस समय रोगी पूरी तरह ठीक है और वह अपना सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा है। स्थानीय आर्टिमट्स अस्पताल में मेडिकल ओंकोलॉजी एवं हीमैटोलॉजी विभाग के कंसलटैंट डॉ.राहुल भार्गव की टीम ने यह आप्रेशन किया है।