15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा के इन इलाकों में होगी झमाझम… भारी बारिश का अलर्ट

हरियाणा के कई शहरों में रात के समय हल्की बारिश हो सकती हैं। बारिश के दौरान गरज- चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने वाली है।

less than 1 minute read
Google source verification
हरियाणा के इन इलाकों में होगी झमाझम... भारी बारिश का अलर्ट

हरियाणा के इन इलाकों में होगी झमाझम... भारी बारिश का अलर्ट

गुरुग्राम. हरियाणा में गर्मी से आराम मिलने वाला है। क्योकि मौसम विभाग की तरफ से यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। संभावना है कि हरियाणा के कई शहरों में रात के समय हल्की बारिश हो सकती हैं। बारिश के दौरान गरज- चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने वाली है।
इन शहरों में अलर्ट जारी
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ मौसम विभाग ने जिन शहरों में अलर्ट जारी किया है उन शहरों के नाम कुछ इस प्रकार है। नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, बावल, रेवाड़ी, कोसली, हथीन, नूंह, पलवल, तावडू, बल्लभगढ़, सोहना, गुरुग्राम, नांगल चौधरी, भद्रा, लोहारु और चरखी दादरी। जानकरी के अनुसार इन शहरों पटौदी, कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादरुगढ़, बेर खास, फरीदाबाद, इंद्री, रादौर, थानेसर, शाहाबाद, बराडा, जगाधरी, छछरौली में आकाशी बिजली व तेज हवाएं चलेंगी।
यहां बूंदाबांदी की संभावना
उत्तरी व दक्षिणी हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। राज्य में 10 सितंबर के बाद ही मानसून की सक्रियता बढऩे के आसार जताए जा रहे हैं। ऐसे में हरियाणा में दोबारा से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। मौजूदा समय में गर्मी की वजह से लोग वैसे ही काफी परेशान हैं। यह बारिश अभी पडऩे वाली चिपचिपी गर्मी से लोगों को राहत देने वाली है।
10 सितंबर तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम
जानकारी के अनुसार, पश्चिमी छोर अभी भी हिमालय की तरफ है, जिससे हरियाणा राज्य में मानसून बारिश की गतिविधियों में कमी लगातार 1 महीने से ज्यादा समय से बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से नमी वाली हवाएं आने की संभावना है। जिसके कारण तापमान सामान्य से अधिक होगा जिससे हरियाणा में मौसम 10 सितंबर तक परिवर्तनशील रहेगा।