Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनेलो ने किया संगठन में विस्तार… महिला प्रकोष्ठ में इनकी हुई नियुक्तियां

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) सुप्रीमो एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ओम प्रकाश चौटाला ने इनेलो संगठन को और ज्यादा मजबूत व सक्रिय बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचारविमर्श करके ‘महिला प्रकोष्ठ’ में अलग-अलग पदों पर नियुक्तियां की हैं।

2 min read
Google source verification
इनेलो ने किया संगठन में विस्तार... महिला प्रकोष्ठ में इनकी हुई नियुक्तियां

इनेलो ने किया संगठन में विस्तार... महिला प्रकोष्ठ में इनकी हुई नियुक्तियां

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) सुप्रीमो एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ओम प्रकाश चौटाला ने इनेलो संगठन को और ज्यादा मजबूत व सक्रिय बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचारविमर्श करके ‘महिला प्रकोष्ठ’ में अलग-अलग पदों पर नियुक्तियां की हैं। इस प्रकोष्ठ में जिला पंचकूला की संयोजक सीमा चौधरी, अम्बाला की शशि केसरी, यमुनानगर की बलविंद्र कौर, करनाल की सोनिका गिल, पानीपत की प्रवीण मलिक, सोनीपत की राजबाला गहलोत, झज्जर की नीलम ढिल्लों, रोहतक की शीला खरैंटी, गुरुग्राम की सुदेश यादव, फरीदाबाद की जगजीत कौर पन्नू, पलवल की पूनम चौधरी, मेवात की सरोज कोहली, रेवाड़ी की कमला शर्मा, महेंद्रगढ़ की संतोष देवी, दादरी की कांता श्योराण, भिवानी की शारदा मिश्रा, हिसार की रमा जाखड़ अग्रोहा, फतेहाबाद की मंजू बाजीगर, सिरसा की कृष्णा फोगाट, जींद की संतरो जागलान, कैथल की रत्नी नैन और जिला कुरुक्षेत्र की संयोजक तनुजा को बनाया गया है।
महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी में सुमित्रा देवी को प्रदेशाध्यक्ष और रानी रावत को वरिष्ठ उपप्रधान बनाया गया है।
प्रधान की सूची में पूर्व चेयरमैन कृष्णा दलाल, पूर्व चेयरमैन सीमा लाम्बा, बेदकौर पूनिया, अनुराधा बाजवा, प्रकाश कौर, पूर्व चेयरमैन तेजेंद्र कौर, राधा राणा, गुरविंद्र कौर, अंजू अंतिल, सरोज चौधरी, भगवती दहिया, ईश्वर देवी, मुकेश देवी, सुनीता कटारिया और सुरजीत कौर को शामिल किया गया है। इस प्रकोष्ठ में सुनैना चौटाला को प्रधान महासचिव और सुदेश ढिल्लों, मिथिलेश, सरोज सिंधू, आशा लाम्बा, सुनीता यादव, पूनम गोदारा, रीटा मेहता, सुरेंद्र कौर, साहब कौर, तहजीब बानो, कमला देवी, शीला पड़ाना, पूर्व पार्षद धनपति, सुमन मछरौली धर्मपत्नी बलविंद्र, सुमन सिवाच और मनजीत कौर को महासचिव पद की जिम्मेदारी दी है।
इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि इनेलो संगठन के इस प्रकोष्ठ में कृष्णा जांगड़ा, उर्मिला हुड्डा, निर्मला, कमलेश ढांडा, सुशीला राणा, लखपति, सत्या विद्यार्थी, सुषमा सढौरा, राजवंती फोगाट, बरमो देवी, ज्योति सैनी, प्रकाशवती पांचाल, सुनहरी खुराना, सुरेंद्र कौर राठी, आशा बाल्मीकि, इन्दू परमार और दयारानी दुखेड़ी को सचिव का पदभार दिया गया है।
संगठन सचिव के पद पर ललिता टांक, प्रचार सचिव के पद पर बिमलेश शर्मा और कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रेमलता छोक्कर को दी गई है। महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी सदस्यों में कृष्णा सैनी, राजबाला शर्मा, कांता यादव, फूलपति, सुशीला शर्मा, कमलेश डहरा, प्रकाश कौर, राजपति, उमा पत्नी रविंद्र, सरोज पत्नी मूलचंद, उषा, संतोष यादव, भतेरी देवी, कमला चौधरी, डोली गेरा, महेंद्रा देवी, वेदवन्ती, डॉ. सीफा, मुकेश देवी, सुशीला शर्मा, संतोष नरूला और शशि धारीवाल का नाम शामिल किया गया है।