
मानेसर: 500 बेड के ईएसआई अस्पताल का होगा शिलान्यास, मिलेंगी अत्याधुनिक सेवाएं
गुरुग्राम. मानेसर में प्रस्तावित 500 बेड के ईएसआई अस्पताल का रविवार को शिलान्यास होगा। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने समारोह की तैयारियों के लिए आईएमटी मानेसर स्थित सेक्टर- 02 पहुंचकर पर वीआईपी तथा शामिल होने वाले लोगों की सुविधा को लेकर किए गए इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय व जिला प्रशासन की टीम से अतिथियों के बैठने से लेकर सुरक्षा व ट्रैफिक संबंधी इंतजामों व कार्यक्रम की मिनट टू मिनट जानकारी ली।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में शिलान्यास किया जाएगा। अस्पताल करीब आठ एकड़ भूमि पर बनेगा। लगभग एक हजार करोड़ रुपए लागत आएगी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह, केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली, हरियाणा के राज्यमंत्री अनूप धानक व पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता को समारोह में आमंत्रित किया गया है।
सुशासन तभी साकार, जब आखिरी छोर पर पहुंचे सरकार: मनोहरलाल
शासन से सुशासन तभी साकार हो सकता है जब आखिरी छोर पर सरकार की पहुंच सुनिश्चित होगी। सुशासन के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 'नए हरियाणा' के विजन को पूरा करने के लिए योजनाओं और सेवाओं में परिवर्तन महत्वपूर्ण हैं। इसी दृष्टिकोण के साथ, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी (सीएमजीजीए) कार्यक्रम पांच वर्ष से जमीनी स्तर पर सार्थक परिणाम प्रदान कर रहा है।
प्रशासनिक सचिव भी रहे मौजूद
वर्तमान में छठे वर्ष में कार्य कर रहे सीएमजीजीए ने नागरिकों के सामने आने वाली चुनौतियों, मुद्दों के समाधान और वास्तविक परिणामों के लिए प्रक्रियाओं को बदलने के लिए सिफारिशों की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये सिफारिशें प्रस्तुत की गईं। योजनाओं से संबंधित विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श करने के लिए विभागों के प्रशासनिक सचिव भी मौजूद रहे। बैठक में अशोका विश्वविद्यालय के ट्रस्टी और सह-संस्थापक प्रमथ राज सिन्हा और प्रो. कुलपति राजेश गरोडिया उपस्थित रहे।
Published on:
12 Feb 2022 01:09 am
बड़ी खबरें
View Allगुडगाँव
हरियाणा
ट्रेंडिंग
