
fashion mania 2015
गुडग़ांव। रंग-बिरंगी लाइटों के बीच रंग-बिरंगे परिधान पहनकर मॉडल्स ने यहां कैटवाक किया। अवसर था निकुंज एंटरटेनमेंट ग्रुप द्वारा फैशन मेनिया-2015 का। मॉडल्स ने रैंप पर डिजाइनर विवेक यादव व स्नेहा की डिजाइन की हुई ड्रेसज पहनकर वॉक किया।
सेक्टर-29 स्थित ओपन एयर थियेटर में आयोजित फैशन मेनिया-2015 का आयोजन किया गया। इस दौरान मिस इंडिया रचना वर्मा शो स्टॉपर बनकर आई।
पहले तो युवा मॉडल्स ने यहां मेल-फिमेल के मेल से कैटवाक किया। पहला साड़ी राउंड पेश किया गया। इस दौरान मॉडल्स ने साडिय़ां पहनकर कैटवाक करते हुए जलवे बिखेरे। इसके बाद वेस्टर्न राउंड किया गया। निकुंज एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक राकेश चहल ने बताया कि इस फैशन शो का मकसद नई प्रतिभाओं को उचित प्लेटफॉर्म देना है। आने वाले समय में भी निकुंज एंटरटेनमेंट ऐसे आयोजन करता रहेगा।
एंकर रोहित ने अलग-अलग फिल्मी कलाकारों की एंकरिेंग करके दर्शकों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर नेशनल सांइटिस्ट डॉ. कुलदीप ढींडसा, जिला एवं सत्र न्यायधीश आरएस विर्क, गेस्ट ऑफ ऑनर राजेश थाकन व डॉ. कुलवंत मोर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
