19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा में मानसून के फिर सक्रिय होने के आसार

गुरुग्राम. हरियाणा में कमजोर पड़े मानसून के एक बार फिर से सक्रिय होने के आसर नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह के अंत तक मानसून एक बार फिर सक्रिय हो सकता है परंतु भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। आसमान में बादल छाने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी रह सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
हरियाणा में मानसून के फिर सक्रिय होने के आसार लेकिन बारिश की संभावना नहीं

हरियाणा में मानसून के फिर सक्रिय होने के आसार लेकिन बारिश की संभावना नहीं

विशेषज्ञ की माने तो आने वाले 3- 4 दिनों में लगातार तापमान में उछाल देखने को मिलेगा। इससे सम्पूर्ण इलाके में पारा 40 डिग्री सेल्सियस या इसके पार पहुंचने की संभावना बन रही है।
मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सोमवार से हरियाणा व एनसीआर दिल्ली से आगे निकल गया है। जिसके बाद, एक बार फिर से उष्ण आद्र्र गर्म पश्चिमी हवाएं चलने की वजह से तापमान में उछाल, पछुआ आद्र्र गर्म हवाएं की वजह से आमजन को उमस भरी पसीने गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मानसून टर्फ अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर में स्थित है जो समुद्र तल पर भटिंडा, जींद, मेरठ, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के ऊपर निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र से होते हुए बांग्लादेश, मिजोरम तक विस्तृत है। इन मौसमी प्रणालियों की वजह से हरियाणा व एनसीआर दिल्ली के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों पर लगातार हल्की बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा रही है, जिससे 3- 4 दिन तक तापमान में बढ़ोतरी होगी।
अगस्त रात्रि को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक प्रेरित चक्रवातीय सर्कुलेशन पंजाब पर बनने व वर्तमान कमजोर लो प्रेशर एरिया पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर पहुंच जाएगा, जिस वजह से हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में एक बार फिर से मानसून की गतिविधियों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज होगी।