
जीजा की हत्या के आरोप में तीन पर मुकदमा दर्ज
गुरुग्राम। हरियाणा राज्य में गुरुग्राम के नाथूपुपर गांव में मां बेटी ने एक दुकानदार की हत्या कर दी। विवाद सिर्फ छत से पानी गिराने का था। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राइवेट पार्ट में मारी लात
जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के नाथूपुर गांव में मां-बेटी ने किराये पर रह रहे दुकानदार की हत्या कर दी। दुकानदार छत पर पानी डाल रहा था। इसी के विरोध में महिला सोनिया और उसकी बेटी आरती ने हमला कर दिया। मृतक किशोरी लाल की पत्नी सरोज ने बताया कि पति परचून की दुकान करते थे और मामूली कहासुनी हुई थी। जिसके बाद जब पति बीच में आया तो उसके पति के सोनिया और आरती ने गुप्तांग पर लात मार दी जिससे वो बेहोश होकर गिर पड़ा।
इलाज के दौरान मौत
घटना के बाद जैसे ही हालत बिगड़ती दिखी तो इलाज के लिए फोर्टिस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर मां और बेटी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
28 May 2020 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allगुडगाँव
हरियाणा
ट्रेंडिंग
