17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा में इन तीन जगह पर बनेंगे नए फ्लाईओवर.. केन्द्र ने दी मंजूरी

इन तीन नए राजमार्गों का निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत पानीपत से डबवाली, हिसार से रेवाडी और अंबाला से दिल्ली के बीच किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
हरियाणा में इन तीन जगह पर बनेंगे नए फ्लाईओवर.. केन्द्र ने दी मंजूरी

हरियाणा में इन तीन जगह पर बनेंगे नए फ्लाईओवर.. केन्द्र ने दी मंजूरी

हरियाणा में तीन और फ्लाईओवर का निर्माण होने वाला है। इन तीन नए राजमार्गों का निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत पानीपत से डबवाली, हिसार से रेवाडी और अंबाला से दिल्ली के बीच किया जाएगा। केंद्र ने इन तीन राष्ट्रीय राजमार्गों के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। अब इससे जीटी रोड पर ट्रैफिक का बोझ कम करने में मदद मिलेगी। नई दिल्ली से अंबाला तक नया हाईवे बनाया जाएगा। इसे पंचकुला से यमुनानगर तक एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा। -पानीपत से चौटाला गांव तक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इससे बीकानेर से मेरठ तक सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
अब डीपीआर तैयार की जाएगी
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा. रिपोर्ट मंजूर होने के बाद टेंडर जारी कर हाईवे निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जल्द ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारी डीपीआर तैयार करना शुरू कर देंगे।
तो चंडीगढ़ से दिल्ली 2.5 घंटे में
अंबाला और दिल्ली के बीच यमुना के किनारे एक नया राजमार्ग चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच की दूरी को दो से ढाई घंटे कम कर देगा। इससे यमुना किनारे हाईवे बनने से जीटी रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। नए राजमार्ग का उपयोग दिल्ली और हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के बीच परिवहन के लिए किया जाएगा।