गुरुग्राम निवासी 25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के बाद नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब पुलिस को राधिका की व्हाट्सएप चैट मिली है। जिसमें उसने किसी पाबंदी का जिक्र करते हुए खुलकर जिंदगी जीने की बात कही है। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर राधिका यादव पर किस बात की पाबंदी थी? राधिका यादव अपने निजी जीवन को लेकर क्या कोई दबाव महसूस कर रही थीं? बहरहाल पुलिस व्हाट्सएप चैट की जांच-पड़ताल और हत्या के आरोपी राधिका के पिता दीपक यादव से गहन पूछताछ में जुटी है। टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की दुखद मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या उन पर कोई पाबंदी थी? क्या वह किसी मानसिक दबाव में थीं? क्या वे अपनी जिंदगी को खुलकर नहीं जी पा रही थीं? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि मर्डर से पहले उन्होंने अपने कोच से जो वॉट्सऐप चैट की थी। उसमें उनके मन की बातें सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राधिका अक्सर अपने कोच से बातचीत किया करती थीं। उन्हीं चैट्स में उन्होंने संकेत दिए कि वो जिंदगी को खुलकर जीना चाहती थीं लेकिन उस पर कई तरह की रोक-टोक थी। उसने विदेश जाने की भी इच्छा जताई थी।