30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुडगाँव

राधिका यादव मर्डर केस में नया मोड, WhatsApp Chat ने खोला राज

रिपोर्ट के अनुसार, राधिका ने चैट में लिखा, "यहां बहुत पाबंदियां हैं, मैं अपनी जिंदगी को एन्जॉय करना चाहती हूं।" उन्होंने कहा कि वो परिवार से कुछ समय के लिए दूर रहना चाहती हैं ताकि खुलकर सांस ले सकें। उन्होंने विदेश जाने की योजना भी बनाई थी। दुबई और ऑस्ट्रेलिया उनकी पसंद में थे, जबकि चीन को उन्होंने ठुकरा दिया क्योंकि वहां खाने के विकल्प सीमित थे। एक और संदेश में राधिका ने कोच को लिखा "मुझे किसी भी तरह अक्टूबर-नवंबर में यहां से निकलना है। कम से कम 1-2 महीने के लिए बाहर जाना है। घरवाले ठीक हैं, लेकिन थोड़ा आजाद रहना चाहती हूं। साथ ही कुछ कोर्स करने की भी सोच रही हूं।"

Google source verification

गुरुग्राम निवासी 25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के बाद नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब पुलिस को राधिका की व्हाट्सएप चैट मिली है। जिसमें उसने किसी पाबंदी का जिक्र करते हुए खुलकर जिंदगी जीने की बात कही है। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर राधिका यादव पर किस बात की पाबंदी थी? राधिका यादव अपने निजी जीवन को लेकर क्या कोई दबाव महसूस कर रही थीं? बहरहाल पुलिस व्हाट्सएप चैट की जांच-पड़ताल और हत्या के आरोपी राधिका के पिता दीपक यादव से गहन पूछताछ में जुटी है। टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की दुखद मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या उन पर कोई पाबंदी थी? क्या वह किसी मानसिक दबाव में थीं? क्या वे अपनी जिंदगी को खुलकर नहीं जी पा रही थीं? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि मर्डर से पहले उन्होंने अपने कोच से जो वॉट्सऐप चैट की थी। उसमें उनके मन की बातें सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राधिका अक्सर अपने कोच से बातचीत किया करती थीं। उन्हीं चैट्स में उन्होंने संकेत दिए कि वो जिंदगी को खुलकर जीना चाहती थीं लेकिन उस पर कई तरह की रोक-टोक थी। उसने विदेश जाने की भी इच्छा जताई थी।