19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नूंह में महिलाओं पर पथराव मामले में तीन नाबालिग हिरासत में

हरियाणा के नूंह जिले में आठ महिलाओं पर पथराव करने और उन्हें घायल करने के आरोप में तीन नाबालिग लडक़ों को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
नूंह में महिलाओं पर पथराव मामले में तीन नाबालिग हिरासत में

नूंह में महिलाओं पर पथराव मामले में तीन नाबालिग हिरासत में

हरियाणा के नूंह जिले में आठ महिलाओं पर पथराव करने और उन्हें घायल करने के आरोप में तीन नाबालिग लडक़ों को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।
पुलिस ने कहा कि (वीडियो) फुटेज के आधार पर तीन नाब?ालिग लडक़ों की पहचान की गई और उन्हें पकड़ लिया गया। आईपीसी की धारा 354, 323 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने संवाददाताओं से कहा, घटना के संबंध में तीन नाबालिगों को पकड़ा गया है। उन्हें किशोर अदालत में पेश किया जाएगा।
आठ महिलाओं को आई थी चोट, तीन का इलाज चल रहा है
इस घटना में कुल आठ महिलाओं को चोटें आईं जिनमें से तीन का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा, हम बाकी संदिग्धों की पहचान करने के लिए मामले की जांच कर रहे हैं। गौरतलब है कि गुरुवार रात यहां एक मस्जिद से कथित तौर पर अज्ञात लोगों द्वारा किए गए पथराव में कुछ महिलाओं के घायल होने के बाद नूंह में फिर से तनाव फैल गया। पुलिस के मुताबिक, घटना रात करीब 8:25 बजे एक मस्जिद के पास हुई। नूंह के वार्ड नंबर 10 से महिलाओं का एक समूह कुआं पूजन के लिए जा रहा था। उसी समय उन पर पथराव किया गया।
पुलिस ने बताया कि जब पीडि़त मस्जिद के पास पहुंचीं तो कथित तौर पर उन पर पथराव किया गया। घटना में आठ महिलाएं घायल हो गईं। पीडि़तों को इलाज के लिए नूंह के एक सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर नूंह एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। बिजारनिया ने कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं। घटना में कुछ महिलाओं को चोटें आई हैं। कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।