
रंग-बिरंगे फूलों से बिखरेगी महक चारों ओर
(गुरूग्राम). जिला गुरुग्राम के सैक्टर-52 में अंतरराष्ट्रीय स्तर की फूलमंडी बनाने की योजना तैयार की गई है। इसके लिए 8 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम जिला में तथा आस पास के क्षेत्रों मे फूलों की खेती अधिक होती है, फूल मंडी बनने से उन किसानों को लाभ होगा। मुख्यमंत्री शुक्रवार को गुरुग्राम में जिला लोक परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। बैठक गुरुग्राम के स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद् भवन में आयोजित की गई थी।
मेरी फसल मेरा ब्योरा की बढ़ाएं जागरुकता
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेरी फसल मेरा ब्योरा के बारे में किसानों में अधिक से अधिक जागरूकता लाई जाए, क्योंकि बिजाई के बाद एक महीने में बोई गई फसल का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है, तभी किसान को इस योजना का लाभ मिलेगा।
गुरुग्राम में ट्रांसपोर्ट नगर होगा विकसित
म्ुख्यमंत्री ने बताया कि गुरुग्राम में ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया जाएगा। इसके लिए ट्रांसपोटरों की पहचान एक महीने में करके अगली बैठक में इसकी विस्तृत योजना तैयार करके लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करें कि रेजीडेंशियल एरिया में मीट शॉप ना चल रही हों और कोई भी नई मीट शॉप खोलने के लिए लाइसेंस जारी ना किया जाए।
इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम जिला में देश का पहला इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है, जिसके माध्यम से लोगों को दी जा रही जनसुविधाओं चाहे वह पुलिस विभाग, सार्वजनिक यातायात प्रणाली, स्ट्रीट लाइट प्रणाली या ट्रांसपोर्ट आदि किसी से भी संबंधित हो, उसकी मॉनीटरिंग की जाएगी। इसके लिए एक मोबाइल एप भी बनाई गई है जिसके माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह पूरी प्रणाली सीसीटीवी से कनेक्टिड है जिसे फाइबर केबल से जोड़ा गया है।
Published on:
13 Dec 2019 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allगुडगाँव
हरियाणा
ट्रेंडिंग
