
कबूतरबाजी करने वाले फर्जी ट्रेवल एजेंटों से सख्ती से निपटेगी पुलिस
सिरसा. हरियाणा के सिरसा में शिक्षा, नौकरी तथा विदेश भ्रमण के लिए विदेश भेजने के लिए बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवक-युवतियों को बरगलाकर पीटीई व आइलेट जैसी शिक्षा प्रदान करने के कोचिंग सेंटरों के बहाने विदेश भेजने का खेल खेला जा रहा है। विदेश जाकर धन कुबेर बनने का सपना संजोकर कई परिवार अपनी भूमि तक भी बेच रहें हैं। जागरूकता के अभाव में काफी लोग फर्जी ट्रैवल एजेंटों का शिकार बन कर अपनी मेहनत की लाखों रुपए की पूंजी गंवा बैठे हैं। अधिकांशत: इन लोगों के पास विदेश मंत्रालय की कोई मान्यता नहीं है जिससे ये विदेश भेज सकें। विदेश जाने के लिए वीजा लगवाने के लिए ऐसे लोग लाखों रुपया ऐंठ रहे हैं। सिरसा में पुलिस ने कबूतरबाजी के 17 मामले दर्ज किए हैं।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि ऐलनाबाद के डीएसपी विरेंद्र सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिलाभर के ट्रैवल एजेंटों के बारे में जांच की जा रही है और जांच के दौरान यदि कोई फर्जी ट्रैवल एजेंट पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जिला के सभी थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिए गए है कि अपने-अपने क्षेत्र में स्थित ट्रैवल एजेंटो की बारीकी से जांच करें ताकि विदेश भेजने के नाम पर किसी भी युवा के भविष्य से खिलवाड़ न हो सके।
उन्होंने कहा कि सिरसा एक साधन संपन्न जिला है,इसलिए यहां के लोगों की विदेश जाने की काफी इच्छाएं रहती है और आमजन की इच्छाओं का फायदा उठा कर ही फर्जी ट्रैवल एजेंट वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन के द्वारा आमजन से संपर्क कर अक्सर भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में फंसा लेते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ विदेश जाने के इच्छुक लोग सोशल मीडिया पर प्रसारित नकली विज्ञापनों के लिंक को खोल लेते है औऱ एजेंटों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो जाते है। पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी कर फर्जी ट्रैवल एजेंटों से सावधान रहने की अपील की जा रही है।
Published on:
02 Sept 2023 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allगुडगाँव
हरियाणा
ट्रेंडिंग
