1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के विधायक बेटे कुलदीप विश्नोई से मांगी फिरौती

अलग-अलग नंबर के मोबाइल से आए फोन व व्हाट्सएप कॉल फिरौती नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की दी धमकी

less than 1 minute read
Google source verification
हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के विधायक बेटे कुलदीप विश्नोई से मांगी फिरौती

हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के विधायक बेटे कुलदीप विश्नोई से मांगी फिरौती

हिसार. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के विधायक बेटे कुलदीप विश्नोई से दो करोड़ रुपए फिरौती मांगी गई है। फिरौती नहीं देने की हालत में उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। विधायक ने इसकी शिकायत पुलिस को की है। इस पर पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल के छोटे बेटे आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक चौधरी कुलदीप बिश्नोई से दो करोड़ की फिरौती मांगी गई है। इस पर विधायक कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर थाने में शिकायत दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस छानबीन में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी।

कई मोबाइल नंबरों से आए धमकी के फोन
पुलिस को दी शिकायत में विधायक कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि वे किसी काम के लिए दिल्ली स्थित आवास में मौजूद थे। तभी सोमवार सुबह उनके मोबाइल पर फोन आना शुरू हुआ। इसमें व्हाट्सएप कॉल भी व मैसेज भी आए। इसमें फिरौती नहीं देने पर उन्हें व परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई।

गुप्तचर पुलिस भी जांच में जुटी
विधायक कुलदीप विश्नोई की शिकायत को पुलिस ने परिवाद में रखकर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया इसे असामाजिक तत्वों की हरकत मानकर जांच की दिशा तय की है। हालांकि गुप्तचर पुलिस भी जांच में जुट गई है। साइबर थाना पुलिस ने भी अपने संसाधनों को जांच में लगा दिया है। स्थानीय थाना पुलिस ने इलाके के हिस्ट्रीशीटरों व बदमाशों की लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दिया। संदिग्धों से पूछताछ भी की गई है।