
डिजिटल इंडिया की मुहिम को मजबूत बना रही Smatbot, स्टार्टअप के लिए भी प्रेरक
मौजूदा डिजिटल युग में लोगों ने कई बदलावों को देखा है। इस समय चाहे किसी भी क्षेत्र की बात करें, डिजिटल माध्यम एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जिसने जीवन को काफी आसान बना दिया है। इसमें से मुख्यतः व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को काफी ज्यादा लाभ पहुंचा है, इस डिजिटल इंडिया के मुहिम में कई ऐसी कंपनियां हैं जो व्यवसाय करने वालों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुईं है। उन्हीं में से एक कम्पनी की चर्चा तेजी से की जा रही हैं, एसएमएटीबॉट (SmatBot), यह ByteQuark की सहायक कंपनी है, जो 2015 में शुरू हुई थी।
कारोबारियों की सबसे बड़ी समस्या बिजनेस में रुकावट को दूर कर उनके व्यावसायिक विकास में मदद करना, SmatBot का उद्देश है। SmatBot तकनीकी ज्ञान और कौशल का सहारा लेते हुए इस काम को बखूबी कर रही है। जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, और मशीन लर्निंग में जैसी विशेषताएं शामिल हैं। इसके परिणामस्वरूप SmatBot ने एक चैटबॉट प्लेटफ़ॉर्म विकसित किया जो व्यवसायी प्रक्रियाओं में दक्षता बढ़ाने, समय और लागत घटाने में मदद करता है।
समय के साथ, SmatBot एक व्यापक प्लेटफ़ॉर्म में बदल गया है। जिसमें विभिन्न उपकरणों के साथ एकत्र किया जा सकता है और वेबसाइट से WhatsApp जैसे चैनल्स पर सामग्री को साझा करने की क्षमता रखता हैं। SmatBot के माध्यम से व्यावसायिक सुधार करने की यह यात्रा मिसाल है। यह व्यवसायों को उनके उद्देश्यों की प्राप्ति में मदद कर रहा है।
डिजिटल इंडिया की इस मुहिम में इस कंपनी द्वारा उनके दिए गए योगदान से कई ऐसे अन्य स्टार्टअप करने वाले युवा भी इनसे प्रेरणा लेंगे, और लगभग सभी इस बात को जानते हैं कि आने वाले युग में डिजिटल माध्यम एक प्रकार से नई तरह की क्रांति लाने के कगार पर होगा और इसके साथ ही सभी को इस चीज का आभास होगा कि आज नहीं तो कल हमें खुदको इसमें ढालना होगा।
Published on:
13 Oct 2023 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allगुडगाँव
हरियाणा
ट्रेंडिंग
