
एकता कपूर की वेब सीरीज ट्रिपल एक्स के खिलाफ लामबंद हुए सैनिक
पटौदी. मशहूर निर्माता एकता कपूर वेब सीरीज ट्रिपल एक्स के कारण खासी आलोचना का शिकार हो रही है। सैनिक पृष्ठभूमि के लोगों द्वारा इस वेब सीरीज का भारी विरोध किया जा रहा है। इसके विरोध में हरियाणा एक्स सर्विस मैन लीग गुरुग्राम व मेवात के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कप्तान कंवर सिंह व टेसवा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों ने पटौदी के थाना प्रबंधक से लिखित शिकायत करते हुए एकता कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस अवसर पर टेसवा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि एकता कपूर ने वेब सीरीज ट्रिपल एक्स सीजन- 2 के जरिए समाज में अश्लीलता फैलाई है। देश की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सैनिकों के परिवार को आपत्तिजनक रूप में दिखाया जाना मानसिक दिवालियापन की इंतहा है। उनका संगठन इस वेब सीरीज का विरोध करता है और भारत सरकार से मांग करता है कि तुरंत इस बेब सीरीज को हटाया जाएं। वेब सीरीज की निर्माता एकता कपूर व पटकथा लेखक पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर टेसवा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, सेवानिवृत कप्तान सूबे सिंह, सार्जेंट रणबीर सिंह, हवलदार अनिल शर्मा, हवलदार रामफूल, सूबेदार देशराज, सूबेदार जसराम व सूबेदार शेर सिंह उपस्थित थे।
हरियाणा की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें...
Published on:
07 Jun 2020 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allगुडगाँव
हरियाणा
ट्रेंडिंग
